राज्यस्तरीय राजीव गांधी कृषिरत्न पुरस्कार देने खेतों में पहुंचेंगा प्रतिष्ठान
अंगोडा के बैलजोडी का पूजन, उत्कृष्ठ बैलजोडी के संचालक का सत्कार

* किसान ने ली राष्ट्रीय एकात्मता की शपथ
अमरावती /दि.24– पिछले 19 साल से खेती करने वाले किसानों की सराहना कर उन्हें पुरस्कार देने का राजीव गांधी कृषि विज्ञान प्रतिष्ठान अमरावती का उपक्रम है. इस वर्ष के पुरस्कार वितरण की शुरुआत 21 मई से शुरु की गई है. इस बार अमरावती तहसील के अंगोडा के 9 उत्कृष्ठ बैलजोडी सहित बैलजोडी संचालकों को पुरस्कार देकर इस पुरस्कार वितरण समारोह की शुरुआत की गई. विशेष यानि कृषि क्षेत्र में कार्यरत विविध 21 व्यक्ति का चयन कर उनके खेतों में जाकर यह पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है.
इस कार्यक्रम की शुरुआत कृषि क्षेत्र को विज्ञान से जोडने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी तथा कृषिरत्न पुरस्कार की शुरुआत करने वाले स्व. एड. राजीव सातव को अभिवादन कर की गई. 21 से 27 मई की कालावधि में किसान सम्मान सप्ताह के रुप में मनाया जाता है. इस सप्ताह में पुरस्कार के लिए चयनीत हुए किसानों के खेतों में जाकर उनके द्वारा की गई नई खेती और उनके प्रयासों का सम्मान करने का प्रयास रहता है, ऐसा राजीव गांधी कृषि विज्ञान प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रकाश साबले ने कहा. किसानों के खेतों में जाकर दिया जाने वाला सम्मान महाराष्ट्र के अन्य किसानों के लिए प्रेरणादायी साबित होने वाला है, ऐसा ग्रामगीताचार्य पौर्णिमा सवाई ने कहा. अंगोडा गांव के उत्कृष्ठ 9 बैलजोडी का पूजन कर बैलजोडी संचालकों का सपत्नीक शाल, श्रीफल, सम्मानचिन्ह, प्रमाणपत्र तथा पोले के समय लिया जाने वाला बैलों का सभी श्रृंगार भेंट स्वरुप मान्यवरों के हाथों प्रदान किया गया. इस अवसर पर डॉ. दिलीप काले, भैया साहब निचल, अविनाश पांडे, प्रकाश साबले, सतिश निचल, तहसील कृषि अधिकारी गुल्हाने, राजू जोशी, पूर्व सरपंच मिना कडू आदि उपस्थित थे.
* इन बैलजोडी संचालकों का किया सम्मान
नागाव पंडित, मयूर चौधरी, अक्षय पंडित, गौरव पंडित, कुणाल पंडित, अशोक पंडित, शंकर पंडित, सुभाष पंडित, मनोज चौधरी नामक उत्कृष्ठ बैलजोडी संचालकों का अंगोडा में सम्मान किया गया.