गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के लिए 6 सूत्रीय कार्यक्रम

मुख्य अभियंता सालुंके ने दी जानकारी

* क्षेत्रीय कार्यालयों को कार्यवाही के निर्देश
अमरावती/दि.24-महावितरण के अमरावती परिमंडल में बिजली आपूर्ति में गुणात्मक सुधार कर अखंडित व शाश्वत बिजली आपूर्ति, शिकायत शून्य कार्यालय करने के लिए परिमंडल कार्यालय की ओर से 6 सूत्रीय कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके अनुसार क्षेत्रीय कार्यालय ने कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य अभियंता अशोक सालुंके ने दिए है. मुख्य अभियंता ने परिमंडल में विगत दो दिन में चक्रावात तूफान से खंडित हुई बिजली आपूर्ति और सुधार के कार्यों को विभाग निहाय जायजा लिया. आगामी 15 दिन में देखभाल दुरुस्ती के काम शत प्रतिशत पूर्ण हो, इस दृष्टि से काम को गति देने के निर्देश मुख्य अभियंता ने संबंधित अधिकारियों को दिए.

Back to top button