बुलढाणा जिला अस्पताल में मरीज ने की आत्महत्या

अस्पताल प्रशासन की लापरवाही उजागर

बुलढाणा /दि.24– बुलढाणा शहर के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती एक मरीज ने आत्महत्या कर ली. शुक्रवार 23 मई को घटित इस घटना से खलबली मच गई है. इस घटना के कारण जिला अस्पताल के मरीजों की सुरक्षा को लेकर प्रश्नचिन्ह निर्माण हो गया है.
जानकारी के मुताबिक आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की नाम बुलढाणा तहसील के सागवान ग्राम निवासी विजय गोविंद इंगले है. बताया जाता है कि, विजय इंगले को शराब की लत थी. उसकी तबीयत बिगडने से 19 मई को उसे बुलढाणा के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. उसका पहली मंजिल के वार्ड में उपचार शुरु था. शुक्रवार 23 मई को उसने पहली मंजिल पर केबल के वायर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना प्रकाश में आते ही अस्पताल प्रशासन में खलबली मच गई. महिलाओं का चिल्लाना, वार्ड में नियुक्त नर्स, कर्मचारी और वार्ड ब्वॉय की भागदौड के कारण संपूर्ण अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ वैद्यकीय अधिकारी और प्रशासकीय अधिकारी तत्काल घटनास्थल पहुंच गये. पश्चात बुलढाणा शहर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस का दल जिला अस्पताल पहुंच गये. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा कर पंचनामा किया. इस घटना के कारण वार्ड के डॉक्टर, नर्स और कर्मचारी क्या कर रहे थे? ऐसा सवाल उपस्थित हो रहा है. साथ ही ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है. इस प्रकरण में जिला शल्यचिकित्सक डॉ. भागवत भुसारी कौन सी कार्रवाई करते है, इस ओर सभी का ध्यान केंद्रीत है.

Back to top button