शिवसेना उबाठा प्रतिनिधि मंडल ने की सांसद वानखडे से भेट

तहसील की समस्यों कों लेकर की विस्तृत चर्चा 

नांदगांव पेठ /दि.24 -अमरावती तहसील शिवसेना (उबाठा) के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को जिले के सांसद बलवंत वानखडे से उनके अमरावती स्थित कार्यालय में भेट की. प्रतिनिधि मंडल ने भेंट के दौरान सांसद वानखडे से तहसील की विविध प्रलंबित और ज्वलंत समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा कि और समस्याओं का निराकरण करने कि मांग की.
पिंपल विहीर स्थित राष्ट्रीय महामार्ग के अधुरे अंडरपास व उसके समिप सर्विस रोड के संबंध में प्रतिनिधि मंडल ने चर्चा करते हुए बताया की यहा बार-बार दुर्घटना होती रहती है. इसलिए इस अधुरे अंडरपास को शिध्र पुरा किया जाए और सर्विस रोड तत्काल तैयार किया जाए ऐसी मांग की साथ ही यावली शहीद के सभाग्रह के काम को गति दिए जाने की मांग भी सासंद वानखडे से की गई. वही नांदगांव पेठ से माहूली जहांगीर, लेहगांव, मोर्शी, वरूड इस मार्ग की सिमेंट कांक्रीट कि सडको की दुर्दशा से अवगत करावाया. और कहा की कांक्रीट सडको पर जगह-जगह गड्डे पडे है जिसके कारण वाहन चालको को परेशानी का सामना करना पडता है.
इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटना भी घटती रहती है ऐसे मेें संबंधित राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण को इस सडक की तत्काल मरम्मत किए जाने की सुचना दे उसी प्रकार नियमबाह्य रूप से शुरू रहने वाले टोल वसुली के संबध में भी प्रतिनिधि मंडल ने नाराजगी व्यक्त करतें हुए टोल बंद करने की मांग की इस अवसर पर सासंद वानखडे ने सभी मांगो पर सकारात्मक भूमिका लेकर कार्रवाई करने का आश्वसन दिया प्रतिनिधि मंडल में शिवसेना उबाठा तहसील प्रमुख नितिन हटवार, कृषि उपज मंडी के सभापति भैयासाहेब निर्मल, शिवसेना उपजिला प्रमुख राजेश बंड,उपतहसील प्रमुख तथा यावली ग्राप सदस्य अविनाश वानखडे, युवा सेना उपजिला प्रमुख शिवाजी चौधरी, शिवसैनिक अरूण ठाकरे आदि का समावेश था.

Back to top button