अवैध कपास बीज की बिक्री के मुख्य सूत्रधार खोजने की चुनौती

पुलिस को अब तक नहीं मिला सुराग

अंजनगांव सुर्जी/दि.24 – अंजनगांव सुर्जी में अवैध कपास बीज की बिक्री खुलेआम शुरु है. अवैध कपास बीज बिक्री का रैकेट सक्रिय रहने की बात 19 मई को मारे गये छापे में उजागर हुई. इस प्रकरण में गिरफ्तार किये गये आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लिया गया. उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर परतवाडा के दूसरे व्यापारी को कब्जे में लिया गया. इस अवैध व्यवहार के मूख्य सूत्रधार का पुलिस को अब तक सुराग नहीं मिल पाया है. इस कारण पुलिस के सामने मुख्य सूत्रधार तक पहुंचने की चुनौती है.
अंजनगांव सुर्जी में अवैध कपास बीज के विरोध में की गई कार्रवाई में 2 लाख 44 हजार रुपए की 174 पैकेट बीज जब्त किये गये. इस बीज की बिक्री करने की अनुमति नहीं है. साथ ही इस व्यवहार की कोई भी रसीद न रहने से सभी व्यवहार अवैध साबित होते है. यह व्यवहार शासन का कर अदा न करते हुए इस व्यवहार में जमा हुई रकम कालाबाजारी की मानी जाती है. तहसील में इस अवैध एचटीबीटी कपास बीज के 25 हजार पैकेट आने की जानकारी है. इसकी कीमत काफी है. छापे में विनोद सरोदे नामक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है और एक दिन का रिमांड मिलने के बाद उसने जिससे यह माल खरीदा, उसका नाम बताया. इसके मुताबिक अंजनगांव पुलिस ने उसी दिन रात को परतवाडा निवासी अनूप श्रीवास (35) को गिरफ्तार कर लिया. इस आरोपी को भी न्यायालय में पेश करने पर न्यायालय ने एक दिन हिरासत में रखने के निर्देश दिये. लेकिन इस प्रकरण में मुख्य सूत्रधार पुलिस गिरफ्त से बाहर है और उसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. मुख्य सूत्रधार तक पहुंचने की चुनौती पुलिस के सामने है.

Back to top button