जिप की सदस्य संख्या का काऊंटडाऊन शुरु, दो दिन में हो सकती है घोषणा

अमरावती /दि.24– जिले का मिनी मंत्रालय कहीं जानेवाली जिला परिषद के चुनाव को लेकर नगाडे बजने शुरु हो गए है. जिला निर्वाचन विभाग द्वारा जिले के गांवों की संख्या और जनसंख्या सहित जिला परिषद की सर्कलनिहाय रचना की जानकारी निर्वाचन विभाग को भेजी जा चुकी है. जिसके चलते अगले एक या दो दिन के भीतर जिला परिषद के गट (सर्कल) यानि सदस्य संख्या की निश्चिती की जाएगी. ऐसे में इस बार जिला परिषद में 59 सदस्य रहेंगे अथवा इसमें वृद्धि होकर यह सदस्य संख्या 69 पर पहुचेगी, इसकी ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है.
बता दें कि, राज्य में महानगर पालिका, जिला परिषद व नगर पालिका जैसे स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव विगत लंबे समय से प्रलंबित है. वहीं अब सर्वोच्च न्यायालय से चुनाव कराने के संदर्भ में आदेश पारित हो जाने के चलते निर्वाचन विभाग सक्रिय हो गया है. विगत तीन से चार वर्षों से जिला परिषद के चुनाव नहीं होने के चलते कई स्थानों पर ग्रामीण क्षेत्र शहरी सीमा में और शहर का कुछ हिस्सा ग्रामीण सीमा में शामिल हो गया है. साथ ही कई स्थानों पर नई ग्राम पंचायते भी निर्माण हुई है. ऐसे में बदलती भौगोलिग परिस्थिति के अनुसार जिला परिषद की सदस्य संख्या निर्धारित करने हेतु सरकार द्वारा जिलाधीश को पत्र दिया गया था. जिसके अनुसार जिले की तहसीलनिहाय जनसंख्या व भौगोलिग जानकारी जिला प्रशासन द्वारा सरकार व निर्वाचन आयोग को उपलब्ध कराई गई है. जिसके आधार पर अगले एक-दो दिनों में निर्वाचन आयोग द्वारा जिला परिषद की नई सदस्य संख्या को लेकर अंतिम निर्णय घोषित किया जाएगा.
बता दें कि, निर्वाचन विभाग व सरकार द्वारा जिला प्रशासन से जिला परिषद अंतर्गत आनेवाली पंचायत समितियों व तहसीलों के नाम, कुल जनसंख्या, अनुसूचित जाति व जनजाति की जनसंख्या आदि के बारे में जानकारियां मंगाई गई थी.
* इच्छुकों की बढी हार्टबीट
तीन वर्ष पहले जिला परिषद की सदस्य संख्या 59 थी. जिसे बढाकर 69 करने का निर्णय लिया गया था. परंतु इसके उपरांत काफी राजनीतिक उथल-पुथल हुई. जिसके चलते अब एक बार फिर नए सिरे से सदस्य संख्या निर्धारित की जाएगी. जिसकी वजह से पूर्व सदस्यों सहित चुनाव लडने के इच्छुकों के दिल की धडकने काफी तेज हो गई है. साथ ही कई इच्छुकों ने संभावित सर्कल रचना व आरक्षण को ध्यान में रखते हुए ही अपनी तैयारी शुरु कर दी है और आरक्षण के मानक में नहीं बैठनेवालों ने जिला परिषद की बजाए पंचायत समिति चुनाव की तैयारी शुरु की है. कुल मिलाकर अगले एक-दो दिन के भीतर चित्र पूरी तरह से स्पष्ट होगा. जिसके बाद सही अर्थो में ग्रामीण क्षेत्र की राजनीति रफ्तार पकडेगी.
* पिछली बार ऐसा था पक्षीय बलाबल
कांग्रेस – 25
भाजपा – 13
राकांपा – 7
शिवसेना 3
प्रहार – 5
युवा स्वाभिमान – 3
बसपा – 1
निर्दलीय – 2
कुल – 59