कर्तव्यपरायण महिलाओं को मिलेगा मौका : वर्षा भोयर

विविध क्षेत्र की महिलाओं का शिवसेना में प्रवेश

अकोला/दि.24-आनेवाले समय में होने वाले महापालिका चुनाव के लिए सभी संगठन काम में जुटे है. शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे के मार्गदर्शन में महिला आघाडी की अकोला जिला संपर्क नेता वर्षा भोयर की प्रमुख उपस्थिति में शिवसेना महिला आघाडी की समीक्षा बैठक हुई. महापालिका चुनाव में मातृशक्ति ने आगे बढते हुए शिवसेना को शानदार जीत दिलाने तथा महाराष्ट्र की लाडली बहनों के नेता एकनाथ शिंदे के हाथ मजबूत करें. कार्यतत्पर महिलाओं को शिवसेना में अच्छा अवसर उपलब्ध होकर इसके माध्यम से महिला नेतृत्व को बढावा देने के लिए संगठन कार्यरत है. महिलाओं को राजनीति के साथ-साथ सामाजिक कार्य करने का मौका शिवसेना उपलब्ध कराया है, इसका लाभ महिला पदाधिकारियों ने लेने का आह्वान संपर्क नेत्री वर्षा भोयर ने किया. बैठक में अकोला जिले के संपर्क नेता गोपीकिशन बाजोरिया, नवनियुक्त जिला प्रमुख नारायणराव गव्हाणकर, चंद्रशेखर पांडे, महिला जिला प्रमुख उषा विर्क, सहित महिला आघाडी की उप जिला प्रमुख विजया राजपूत, नीता अग्रवाल, संगीता शुक्ल, ममता जैन, देवश्री ठाकरे, रेखा राउत, शीतल गिरी, खुशी भटकर, स्वानंदी पांडे, शीतल पांडे, निशा ग्यारल, राजेश्वरी शर्मा, रोशनी श्रीनाथ, वसुंधरा नंदागवली, बबीता गुप्ता, संगीता इंगले, संगीता कराडकर, रेखा लोखंडे, जयश्री धारपवार, एड. दीपाली जाधव आदि की उपस्थित रही. संचालन एड. दीपाली जानोरकर ने किया. आभार प्रमिला टाले ने माना.

Back to top button