अमरावती जीएसटी राज्य में अव्वल, सहजिला निबंधक तीसरे स्थान पर
100 दिवसीय कृति कार्यक्रम के द्वितीय चरण का जिलास्तरिय परिणाम घोषित

अमरावती /दि.24– राज्य सरकार द्वारा 100 दिवसीय कृति कार्यक्रम के दूसरे चरण का जिलास्तरिय परिणाम गत रोज घोषित किया गया. जिसमें अमरावती के वस्तू व सेवा कर कार्यालय में राज्य में प्रथम तथा सहजिला निबंधक व मुद्रांक जिलाधिकारी कार्यालय में राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इस अभियान का परिणाम गत रोज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों घोषित किया गया.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सहजिला निबंधक तथा मुद्रांक जिलाधीश अनिल औतकर ने बताया कि, 100 दिवसीय कृति कार्यक्रम में वेबसाइट सुधार, कार्यालयीन सुविधा, साफसफाई, शिकायत निवारण, सुलभ जीवनमान, निवेश व प्रोत्साहन व तंत्रज्ञान के प्रयोग जैसे 10 मुद्दो पर वरिष्ठों के मार्गदर्शन में जिले के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने जबरदस्त मेहनत की. जिसके चलते यह सफलता प्राप्त हुई है.
* इन कार्यालयों ने मारी बाजी
इस अभियान के तहत राज्य सरकार के 42 विभागों की रिपोर्ट जाची गई. जिसमें सहायक आयुक्त, जिला कौशल्य विकास, रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र राज्य में द्वितीय, जिला दुग्ध व्यवसाय विकास अधिकारी कार्यालय तृतीय, जिला रेशम अधिकारी कार्यालय द्वितीय व जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय ने द्वितीय स्थान हासिल किया.