बारिश के पूर्व नालों की स्वच्छता की जाए

मनपा उपायक्त डॉ. मेघना वासनकर ने दिएनिर्देश

अमरावती/दि.24– मनापा की ओर से शहर में बारिश पुर्व नाला स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान अतंर्गत मनपा उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर ने प्रभाग क्रमांक 18 राजापेठ स्थित नासिका प्लाट, अंबिका नगर, शिव इंग्लीश स्कुल परिसर में स्वच्छता के कार्य की जांच कि और समय पर काम पूरा किए जाने के निर्देश अधिकारीयों को दिए
मौसम विभाग ने इस साल अधिक बारिश की संभावना व्यक्त कि है. वही बदलते मौसम के चलते बेमौसम बारिश भी हो रही है इन सभी बातो का ध्यान रखते हुए मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे के मार्गदर्शन में बारिश के पुर्व गटर साफाई शुरू कि गई है. उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर के नियंत्रण में सफाई अभियान शुरू है. सफाई कर्मचारी जेसीबी, पोकलेंन से नालों की सफाई कर रहे है. बडे नालों के साथ शहर की बडी और छोटी नालीयों की सफाई जा रही है. जिसमें सभी छोटी नालीयों की तल तक सफाई कि जाए.
परिसर का कचरा भी साफ किया जाए. प्रभाग में स्वच्छता के कामों मे किसी प्रकार की शिकायत न आए इस बात का भी ध्यान रखे ऐसे निर्देश मनपा उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर ने अधिकारीयों को दिए.इस समय सहायक आयुक्त भुषण पुसतकर, उपअभियंता प्रमोद इंगोलं, सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले, स्वस्थ अधिक्षक श्रीकांत डवरे अग्निशम दल के सैय्यद अनवर, जेष्ठ स्वस्थ निरिक्षक विजय बुरे, स्वस्थ निरिक्षक पवन चावरे, मनपा कर्मचारी, पुलिस कर्मचारी व सफाई कर्मचारी उपस्थित थें.

Back to top button