कल शाम चांगापुर सिटी में श्याम भक्तों का कुंभ

40 हजार वर्ग फीट का डोम पंडाल आच्छादित

* सिध्दि विनायक मंदिर में 11 घंटे की अखंड ज्योत
* सांवरे की महफिल की बडी तैयारियां पूर्ण
* कन्हैया मित्तल, राज पारीक, अजय सिंह, निहारिका पुरोहित पधार रही
अमरावती/ दि. 24 – अंबा नगरी के श्याम भक्तों द्बारा कल रविवार 25 मई को चांगापुर सिटी में आयोजित सांवरे की महफिल में हजारों भाविकों की सुविधार्थ आनन फानन में 40 हजार वर्ग फीट का भव्य डोम पंडाल आच्छादित किया गया है. ताकि बारिश में भी भजन संध्या अहरनिश रहे. उसी प्रकार महिला भाविकाेंं ने सिध्दी विनायक मंदिर विलास नगर में 11 घंटे की अखंड ज्योत जगाकर विघ्न विनाशक से आयोजन के निर्विघ्न संपन्न होेने की प्रार्थना की. उसी प्रकार मेहंदी की परंपरा भी अदा की. श्याम प्रेमी महिलाओं ने श्याम नाम की मेहंदी अपने हाथों पर सजाई. मेहंदी के गीत गाए. बाबा की धमाल पर महिलाएं थिरक उठी थी. आरती पश्चात प्रसाद वितरण किया गया.
इस समय कविता व्यास, मंदा तिवारी, नीतू जडिया, डिंपल जडिया, अलका शर्मा, रेखा गौड, सुनीता सरवैया, दीपा मातुरकर, आशा शर्मा, रजनी बरसैया, शशि शर्मा और अन्य की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. इस बीच आयोजक श्याम बाबा भक्तों ने बडी तैयारियां पूर्ण कर ली है. कल अंबानगरी की धरा पर इतिहास रचा जायेगा. दो दिग्गज जसगायक कन्हैया मित्तल और राज पारीक कदाचित पहली बार एक मंच से प्रस्तुति देंगे. खाटू नरेश श्याम भक्तों ने यह आयोजन ‘सांवरे की महफिल’ शीर्षक से किया है. आयोजन बडे चांव और उत्साह से किया जा रहा है. बडी तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई है. 25 हजार भाविकों के बैठने का और श्याम भक्ति में सराबोर होने का प्रबंध किया जा रहा है. आयोजन को सफल बनाने सर्वश्री दीपक सम्राट , निखिल मंत्री, विशाल गुप्ता, अनिल नांगलिया, कौशिक अग्रवाल, गोविंद जोशी, सुभाष साहू, सागर गुप्ता, कैलाश व्यास, शुभम गुप्ता, सूरज बसेरिया, करण महाराज पुरोहित, बंटी ठाकुर, नीकेश खुरखुरिया, धीरज बसेरिया, सुमित साहू, लकी साहू, कुणाल सोनी, अविनाश देउलकर, मीत साहू, श्याम प्रेमी मित्र परिवार और अनेकानेक श्याम भक्त जुटे हैं.
भव्य भजन संध्या में बीकानेर के अजय सिंह, नागपुर की निहारिका पुरोहित भी प्रस्तुति देगी. चंडीगढ की खास म्यूजिकल टीम आ रही है. श्याम बाबा का अदभूत श्रृंगार होगा. ड्रायफ्रुट की माला से भव्य दरबार सजाने खास कोलकाता से कलाकार आने की जानकारी पत्रकार परिषद में दी गई. मंच पर अमरावती की ग्राम देवता अंबा माता, एकवीरा माता, गणेशजी, रामदेव बाबा, सालासर हनुमान जी, महाकाल की सुंदर झांकियां रहेगी. निज मंदिर के पुजारी खाटूधाम के रवीन्द्र प्रताप सिंह, उज्जैन के कमलकिशोर शर्मा, सालासर के नितिन पुजारी की उपस्थिति रहेगी.
खाटू नरेश श्याम बाबा का आशीर्वाद पाने मान्यवर सर्वश्री चंद्रशेखर बावनकुले, डॉ. अनिल बोंडे, संजय खोडके, सुलभा खोडके, रवि राणा, नवनीत राणा, प्रवीण पोटे पाटिल, डॉ. सुनील देशमुख, जगदीश गुप्ता, सीपी अरविंद चावरिया, संपादक अनिल अग्रवाल, संपादक नानक आहूजा, भारत चौधरी, चंदू सिंघानिया, नानकराम नेभनानी आदि की विशेष उपस्थिति रहेगी.
* 20 बाय 80 के दो भव्य मंच
आयोजकों ने बताया कि चांगापुर सिटी के 10 एकड में संपूर्ण आयोजन हैं. 20 बाय 80 के दो विशाल व्यासपीठ बनाये गये हैं. दो एकड में श्याम रसोई और चार एकड में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था है. कार्यस्थल पर चार एलसीडी लगाई जायेगी. श्याम रसोई और जलपान का प्रबंध 251 स्वयंसेवक संभालेंगे. विशेष सेवादारी मंडल में अस्तित्व किन्नर अखाडा, किन्नर परिवार, लखदातार परिवार, श्री एकवीरा श्याम परिवार, दीवाने बाबा के परिवार, समर्पण परिवार, मां बीजासेन माता मंदिर, विदर्भ गणेश उत्सव मंडल, चांगापुर नरेश मित्र परिवार, राधाकृष्ण सेवा समिति, सिध्देश्वर महादेव मंदिर मित्र परिवार, संकट मोचन हनुमान मंदिर मित्र परिवार रवि नगर, श्री श्याम मित्र परिवार बडनेरा एवं अंबानगरी का प्रत्येक श्याम भक्त जुटा है. भव्य व्यासपीठ बनाने के लिए मथुरा से कारीगर आए हैं. वही फूलों की सुंदर सजावट दिल्ली और कोलकाता के कारीगर करनेवाले हैं.

Back to top button