पति सहित सास-ससुर और जेठ पर मामला दर्ज

मायके लौटकर विवाहिता ने की दर्ज की राजापेठ थाने में शिकायत

* मायके लौटकर विवाहिता ने की दर्ज की राजापेठ थाने में शिकायत
अमरावती/दि.24 – शादी के 8 दिन बाद ही पति प्रशिक्षण के बहाने बाहरगांव चला गया. पश्चात जेठ की घर की बहू पर बुरी नजर पडी. यह बात नवविवाहिता ने अपने पति और सास-ससुर को बतायी. लेकिन इसे गंभीरता से न लेते हुए विवाहिता पर ही मायके से पैसे लाने की मांग को लेकर अत्याचार किये जाने लगे. विवाहिता जब गर्भवती हुई, तो उसके साथ बेदम मारपीट की गई. इस कारण उसका गर्भपात हो गया. अत्याचारों से त्रस्त विवाहिता आखिरकार मायके अमरावती आ गयी और उसने राजापेठ थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने शिकायत के आधार पर पति, सास-ससुर और जेठ के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक राजापेठ थाना क्षेत्र में रहने वाली 23 वर्षीय विवाहिता ने पुलिस में दर्ज की शिकायत के मुताबिक उसका विवाह संभाजी नगर के सोयगांव निवासी राजू नारायण घानेकर (30) के साथ वर्ष 2024 में हुआ. शादी में पांच लाख रुपए दहेज के अलावा 10 लाख रुपए अन्य खर्च किया गया. शादी के बाद ससुराल पहुंचने पर 8 दिन में ही पति राजू घानेकर कोई प्रशिक्षण रहने का कारण बताकर जलगांव जिले के पाचोरा गांव चला गया. ऐसे में विवाहिता ससुराल में रहते जेठ उस पर बुरी नजर रखने लगा. यह बात उसने अपने पति और सास-ससुर को बतायी, तब उसे कहा गया कि, उसकी पत्नी उसे छोडकर चली गई है. इस कारण वह उसके पास रहे. बाहर किसी को नहीं बताया जाएगा. यह बात सुनकर विवाहिता के पैरो तले जमीन खिसक गई. उसने यह बात मानने से इंकार कर दी. तब ससुराल के सदस्य मायके से पैसे लाने की मांग को लेकर उस पर शारीरिक व मानसिक अत्याचार करने लगे. किसी न किसी कारण पर से सुबह से उस पर प्रताडना होती रहती थी. किसी को कुछ बताने पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की धमकी जेठ और ससुर दे रहे थे. विवाहिता जब गर्भवती हुई, तो उसके पेट पर मारा गया. बेदम मारपीट होने से उसका गर्भपात हो गया. आखिरकार इन अत्याचारों से परेशान विवाहिता अमरावती मायके लौट गई. शुक्रवार 23 मई की शाम राजापेठ थाने में दर्ज की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पीडिता के पति राजू घानेकर, ससुर नारायण घानेकर, सास सुमन घानेकर और जेठ सतीश घानेकर के खिलाफ बीएनएस की धारा 74, 85, 352 (3), 115 (2), 3 (5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button