‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ देश के लिए फायदेमंद

मुंबई में हुई बैठक में विधायक राणा की पार्टी ने दिया समर्थन

मुंबई/दि.24 – समूचे देश में लोकसभा व विधानसभा के चुनाव एक साथ कराए जाने की संभावनाओं का अध्ययन करने हेतु केंद्र सरकार की ओर से गठित समिति की बैठक आज मुंबई के ताज पैलेस होटल में हुई. जिसमें विधायक रवि राणा की युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से यश शुक्ला ने बैठक में शामिल होते हुए समिति के समक्ष अपने विचार व्यक्त किए और मोदी सरकार की ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की नीति का समर्थन करते हुए इसे देश के लिए फायदेमंद बताया. इस बैठक में समिति अध्यक्ष पी. पी. चौधरी व समिति सदस्य अनुराग ठाकुर, संबित पात्रा, सुप्रीया सुले, श्रीकांत शिंदे, बांसुरी स्वराज, धर्मेंद्र यादव व कल्याण बैनर्जी सहित कुछ सांसदों की प्रमुख उपस्थिति रही. साथ ही इस बैठक में जहां युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से यश शुक्ला ने अपने विचार रखे, वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, भाजपा की ओर से विधायक अतुल भातखलकर, समाजवादी पार्टी की ओर विधायक अबू आझमी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपने-अपने विचार इस नीति के बारे में रखे.

Back to top button