शराब तस्करी करते तीन आरोपी धरे गए
अपराध शाखा यूनिट-1 के दल की कार्रवाई

अमरावती/दि.24 – अमरावती शहर पुलिस की अपराध शाखा यूनिट-1 के दल ने गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोलिंग के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से शराब की अवैध तरीके से बिना लाईसेंस ढुलाई करने वाले तीन आरोपियों को पकडा तथा उनके पास से 1 लाख 76 हजार रुपए का माल जब्त कर तीनों आरोपियों को गाडगे नगर पुलिस के हवाले किया. पकडे गए आरोपियों के नाम शोएबुद्दीन सिराजुद्दीन (21, छत्रसाल नगर), शतनिक मधुकरराव पोटे (41, विजय कॉलोनी, वीएमवी रोड) व सनी समाधान वाकोडे (27, नवसारी) बताए गए है.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकर व सागर पाटिल, गाडगे नगर विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त अरुण पाटिल के मार्गदर्शन तथा क्राइम ब्रांच यूनिट-1 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गोरखनाथ जाधव के नेतृत्व में एपीआई मनीष वाकोडे, पीएसआई प्रकाश झोपाटे, पोहेकां सतीश देशमुख, फिरोज खान, सचिन बहाले, अलिमोद्दीन खतिब, नापोकां नाजीमुद्दीन सैयद, विकास गुडधे, सचिन भोयर, पोकां सूरज चव्हाण, निखिल गेडाम व चालक अशोक खंगार के पथक द्वारा की गई.