एसपी के तबादले पर रोक
बुलढाणा के पानसरे को कैट से राहत

* अमरावती एसआरपीएफ आनेवाले थे
बुलढाणा/ दि. 24- बुलढाणा के पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के अमरावती एसआरपीएफ पद पर स्थानांतरण के आदेश को कैट द्बारा स्टे दिए जाने की खबर हैं. पानसरे को बुलढाणा में एसपी नियुक्त हुए मात्र 6 माह ही बीते थे. ऐसे में उन्होंने कैट में अनुरोध किया. ट्रिब्यूनल ने पानसरे को राहत देते हुए बुलढाणा से उनके स्थानांतरण पर रोक लगाई है.