सडक हादसे में युवक की मृत्यु
बाइक जलकर खाक

अमरावती/ दि. 24- आज दोपहर माहुली जहांगीर थाना क्षेत्र में हुई सडक दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही जान चली गई. हादसे के बाद दुपहिया जलकर राख हो गई. उसका नंबर भी पता नहीं चल पाया. बडे प्रयासों से पुलिस ने मृतक की पहचान करने में सफलता पायी. उसका नाम जीतेन्द्र वसंत गिरासे बताया गया है. वह कारला का निवासी था. बाइक से दिगरगव्हाण से अमरावती आ रहा था. ट्रक चालक की खोज शुरू रहने की जानकारी पुलिस ने दी हैं.