गृह मंत्री शाह कल नागपुर में

आपरेशन सिंदूर पश्चात पहली यात्रा

* दो दिन रूकेंगे अमित शाह
नागपुर/ दि. 24- देश के गृह मंत्री अमित शाह ऑपरेशन सिंदूर पश्चात कल 25 मई को यहां दो दिनों के दौरे पर आ रहे हैं. वे रविवार शाम यहां पहुंचते ही संघ के पदाधिकारियों एवं बीजेपी नेताओं से महत्वपूर्ण मंत्रणा करेंगे. उनके हस्ते भूमिपूजन और उद्घाटन रखे गये हैं. उपरांत वे यहां से भुवनेश्वर एवं वहां से फिर महाराष्ट्र में प्रवेश करते हुए मुंबई भी जायेंगे.
अमित शाह का विमान रविवार रात 9.15 बजे नागपुर हवाई अड्डे पर उतरेगा. वे होटल रेडीसन ब्ल्यू में ठहरेंगे. सोमवार सुुबह 11 बजे जामठा जायेंगे. वहां नैशनल कैंसर संस्थान के कार्यक्रम में सहभागी होने के बाद हेलीकॉप्टर से कामठी के चिचाेंंली जायेेंगे. वहां फॉरेन्सिक विज्ञान विश्व विद्यालय के स्थायी कैम्पस का भूमिपूजन अमित शाह के हस्ते होगा.
इस बीच अमित शाह की संघ भूमि नागपुर विजिट को लेकर राजनीतिक गलियारे में जोरदार चर्चा चल रही है.् पहलगाम हमला और उपरांत ऑपरेशन सिंदूर के बाद शाह पहली बार नागपुर आ रहे हैं. वे संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों से महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे. शाह के दौरे से पहले नागपुर में रायपुर कनेक्शन जोडकर ईडी ने सराफा व्यापारी और हवाला कारोबारी के यहां छापे मारी की है. शैलेश लखोटिया को हिरासत में लिया है. ज्वेलर पुरूषोत्तम कावले के घर और दुकान पर रेड की गई.

Back to top button