कल राज्य में हो सकती है जबरदस्त बारिश

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

* 28 मई तक जोरदार बारिश होने की संभावना
अमरावती/दि.24 – इस समय राज्य के कई जिलों में जहां एक ओर पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं दूसरी ओर अब राज्य के कुछ जिलों में प्री-मानसून का भी असर दिखने लगा है. इसी बीच भारतीय मौसम विभाग द्वारा महाराष्ट्र के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने का अनुमान जताया गया है. साथ ही कल रविवार 25 मई को राज्य में मूसलाधार से अति मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताते हुए राज्य के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. जिसके तहत अमरावती शहर व जिले सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र का भी अलर्ट में समावेश किया गया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने राज्य में 28 मई तक जबरदस्त बारिश होने का अनुमान भी जताया है.
इस संदर्भ में मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को दक्षिण कोंकण किनारे पर मध्य-पूर्वी अरब सागर में कम दबाव वाला क्षेत्र तीव्र स्वरुप में परिवर्तीत हुआ. जो अगले 24 घंटे के भीतर उत्तर की ओर सरकेगा. ऐसे में मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण मराठवाडा व उत्तर तेलंगणा सहित दक्षिण छत्तीसगढ तक बारिश का जोर जबरदस्त रहेगा. इसके अलावा मानसून के अगले रविवार तक केरल पहुंचने की संभावना जताई गई थी. परंतु मानसून एक सप्ताह पहले ही केरल पहुंच गया. इसी बीच बंगाल की खाडी में भी मानसून की शाखा सक्रिय हो गई है और उस ओर से भी मानसून पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने की तैयारी में है. जिसके चलते रविवार के लिए समूचे राज्य हेतु रेड अलर्ट जारी किया गया है और आशंका व्यक्त की गई है कि, इस दौरान राज्य के कई जिलो में तेज आंधी-तूफान व बिजली की गडगडाहट के साथ मध्यम से लेकर मूसलाधार स्वरुप की बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने पुणे व अहमदनगर जिलो में मध्यम से जोरदार, पुणे के घाट क्षेत्र व कोल्हापुर जिले के कुछ हिस्सो में मूसलाधार, सांगली, सातारा व सोलापुर जिलो में जोरदार बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही अमरावती, अकोला, बुलढाणा, वाशिम, वर्धा, नागपुर, चंद्रपुर, गढचिरोली, गोंदिया, छत्रपति संभाजी नगर व जालना जिलो में हलके एवं मध्यम स्वरुप का पानी बरसने की संभावना व्यक्त की गई है. जिसके चलते दक्षिण कोंकण, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग को रेड अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही रायगढ़ व उत्तरी कोंकण सहित राज्य के अन्य हिस्सो के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इस बार सामान्य से अधिक बारिश की उम्मीद
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून इस समय केरल में पहुंच चुका है और वह अगले कुछ दिनों में महाराष्ट्र की ओर बढ़ेगा. सही समय पर मानसून के चलते इस साल सामान्य से अधिक बारिश की उम्मीद है.

Back to top button