प्रेमी ने ही की प्रेमिका की हत्या
जंगल में सडी-गली अवस्था में बरामद हुए शव का रहस्य उजागर

वर्धा /दि.26– घने जंगल में काफी सडी-गली अवस्था में एक शव बरामद हुआ था. जिसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही थी. आखिरकार एक प्रेमी द्वारा अपनी ही प्रिेमका की की गई हत्या जांच में उजागर हुई है. युवती का शव बरामद हुआ था, तब काफी खलबली मच गई थी. आखिरकार यह रहस्य उजागर हुआ
घने जंगल व महादेव मंदिर के कारण विख्यात ढगा परिसर के जंगल में 22 मई को एक युवती का शव बरामद हुआ था. वह काफी सडी-गली अवस्था में था. इस कारण आर्वी और कारंजा परिसर में खलबली मच गई थी. मामला गंभीर रहने से अपराध शाखा का दल भी जांच कर रहा था. वर्धा और आसपास के जिलों से लापता व्यक्तियों की तलाश करना शुरु हुआ. इस जांच में सावंगी थाना क्षेत्र से 9 मई को येलकेली निवासी लक्ष्मी मानसिंग धुर्वे नामक युवती लापता होने की शिकायत दर्ज की गई थी. अपराध शाखा के दल ने मृत युवती और गुमशुदा युवती के शरीर के कपडे, आभूषण और चप्पल की जांच शुरु की. यह सभी एक ही युवती के रहने की बात स्पष्ट हुई. रिश्तेदारों द्वारा इस बात की पुष्टी की गई. पश्चात जांच तेजी से शुरु हुई. तकनीकी जानकारी के आधार पर लक्ष्मी के प्रेमी येलकेली निवासी दिनेश्वर वर्मा को कब्जे में लेकर पूछताछ की गई. तब आरोपी वर्मा ने घटना की कबूली देते हुए पूरी जानकारी दी. वह 9 मई को अपनी प्रेमिका लक्ष्मी को ढगा जंगल परिसर में ले गया. वहां उसी की ओढनी से गला दबाकर उसकी हत्या की और आरोपी वहां से भाग गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. हत्या करने का पीछा का कारण अब तक उजागर नहीं हुआ है. मामले की जांच कारंजा पुलिस आगे कर रही है. इस प्रकरण में जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन व अपर अधीक्षक डॉ. सागर कवडे के मार्गदर्शन में जांच की जा रही थी. अपराध शाखा के निरीक्षक विनोद चौधरी, उपनिरीक्षक उमाकांत राठोड, बालाजी लालपलवाले, अमोल लगड, राहुल इटेकर, सुभाष राउत, संतोष दरगुडे, नरेंद्र पाराशर, सचिन इंगोले, चंद्रकांत बुरंगे, राम इप्पर, धर्मेंद्र अकाली, प्रमोद पीसे, भूषण निंघोट, महादेव सानप, पवन पन्नासे, मनीष कांबले, राहुल अदवाल, संघसेन कांबले ने कार्रवाई की.