ऐतिहासिक , अद्भूत , अविस्मरणीय
‘तू किरपा कर बाबा कीर्तन कराउंगा, कीर्तन कराउं जमकर...’

* करने वाले श्री श्याम, कराने वाले श्री श्याम
* चांगापुर सिटी में ‘ सांवरे की महफिल ’ का देर रात तक चढा भक्ति, श्रध्दा का रंग
* कन्हैया मित्तल, राज पारीक और पुरोहित की विस्मयकारी प्रस्तुति
* वातावरण हो गया था जादुई, बारिश के बावजूद हजारों थिरकें, झूमे, मुग्ध
* भव्य दरबार सजा, इत्र वर्षा , पुष्प वृष्टि, सब कुछ अलौकिक
अमरावती / दि. 26– कन्हैया मित्तल, राज पारीक , निहारिका पुरोहित आदि देश के अग्रणी जस गायकों ने गत रात वलगांव रोड के चांगापुर सिटी में आयोजित श्याम प्रेमी परिवार की सांवरे की महफिल में भक्ति, श्रध्दा का वह रंग जमाया कि पंडाल के बाहर प्री मानसून शावर और पंडाल के भीतर हर कोई श्याम भक्ति रंग में रंग गया. तर बतर हो गया. सब कुछ अलौकिक, अद्भूत, अविस्मरणीय, ऐतिहासिक हो गया था. हाल के वर्षो में अमरावती के किसी धार्मिक आयोजन अनुष्ठान में इतनी देर तक हजारों की संख्या में भाविकों की भीड का मानों नया कीर्तिमान बना. वहीं जयपुर से पधारे कन्हैया मित्तल, कोलकाता से आए राज पारीक एवं नागपुर की निहारिका ने उपस्थितों को रोमांचित और श्याम भक्ति में सराबोर किया. प्रमुख आयोजक युवाओं की पिछले तीन माह से चल रही तैयारियों, परिश्रम को सुफल प्रदान किया.् आयोजन श्याम दरबार की भव्यता के साथ ही प्रत्येक बात के लिए अदभूत अनुपम कहा गया.
इन भजनों ने किया सभी को मंत्रमुग्ध
आयोजकों को भरोसा था कि देश के तीन अग्रणी जय गायकों के नाम होने से हजारों श्रध्दालु उन्हें प्रत्यक्ष देखने- सुनने उमडेंगे. इसलिए सभी व्यवस्थाएं इस संभावित संख्या को ध्यान में रखकर करने का भरपूर्ण प्रयत्न उन्होेंने किया. गायकों ने भी आते ही ऐसा समां बांधा कि देर तक लोग झूमते, भक्तिरस में सराबोर होते रहे. गणेश वंदना से निहारिका पुरोहित ने श्री गणेश किया. उपरांत बाबा के लोकप्रिय भजनों ‘दरबार सांवरिया ऐसो सजो प्यारो दयालु आपरो …, घर का कोना- कोना फूलों से सजाया…, कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो हे…, पलके ही पहले बिछायेंगे…, दिवाने मुझे ले चल खाटू धाम…., ’आदि की प्रस्तुति देकर वातावरण बनाया. राज पारीक ने आते ही ‘मुझे दिल से लगानेवाला मेरा श्याम सांवरा है…, मेरी बिगडी बनानेवाला…., आओं सांवरिया सरकार लीले पे चढके….मीठे- मीठे भजन सुनायेंगे…, आ गया दर पे तेरी सुनवाई हो जाए. एक नजर साथी हमारा कौन बनेगा…, हंसता जमाना मुझ पर उंगलियां उठाता है, तेरे नाम से चिढाता हैं…., बारिशों की छम छम में तेरे दर पर आए हैं …., खाटू वाले कृपा कर दें बाबा झोलियां सब की भर दें …., घुंघटियों आडे आ गयो जी, थाने देख कोनी पाई….’ आदि से उपस्थित हजारों को रिझाया. देश के नंबर वन कन्हैया मित्तल का भी अपना ही अंदाज रहा. मित्तल ने आते ही अपने लोकप्रिय भजनों ‘हारा हूं बाबा पर तुझपे भरोसा हैं…’ से उपस्थित सभी के नेत्र सजल कर दिए थे. स्वयं मित्तल बडे भावुक हो गये थे. फिर उन्होंने ‘तू किरपा कर बाबा कीर्तन कराउंगा, कीर्तन कराउं जमकर…’ भजन से माहौल को रोमांचित कर दिया. हर कोई उनके साथ थिरक उठा था. अमरावती की सांसद रही नवनीत राणा व आयोजक मंडली दीपक सम्राट, कौशिक अग्रवाल, निखिल मंत्री, करण महाराज पुरोहित, सागर गुप्ता, अनिल साहू, कुणाल सोनी सभी को झूमने पर विवश कर दिया. यह सभी और अनेकानेक आयोजक एवं सहयोग कर्ता देर रात्रि तक श्याम भक्ति में तल्लीन रहे.
* पहुंची सुलभा ताई और श्रीमती राणा
आयोजक पिछले तीन महीने से रविवार के आयोजन हेतु प्रयत्नशील थे. उन्होंने प्रयत्नों की पराकाष्ठा की थी. जिसके कारण हजारों हजार श्याम भक्त श्रध्दालु रिमझिम बारिश के बावजूद चांगापुर सिटी पहुंचे. अपने आपको श्याम भक्ति रंग में डूबो दिया. पूर्व सांसद नवनीत राणा ने देर से हाजरी लगाई. किंतु फिर वे आखिर तक आनंद लेती रही. उन्होंने थिरक कर अपना आनंद व्यक्त किया. शहर की विधायक सुलभा संजय खोडके भी पुत्र व युवा नेता यश खोडके संग पधारी. उन्होंने पवित्र ज्योत में आहूति देने के साथ दोनों प्रमुख गायकों राज पारीक और कन्हैया मित्तल का सुनहरा दुपट्टा ओढाकर स्वागत किया.
छा गये मित्तल और पारीक
चंडीगढ से आए मित्तल और कोलकाता से पधारे राज पारीक ने अपने लटको झटकों से सभी को आनंदित किया. मित्तल के प्रसिध्द भजनों की डिमांड रही. जो उन्होंने देर रात के बावजूद पूर्ण की. राज पारीक ने रैम्प पर आकर, थिरक कर और उपस्थित हजारों श्रध्दालुओं से जोरदार प्रतिसाद लेकर जादुई प्रस्तुति दी. पंडाल में मौजूद प्रत्येक श्याम भक्त झूम उठा था. कह सकते हैं कि दोनों ही जस गायक छा गये थे. उन्होंने भी अंबा नगरी और यहां के भक्तों की प्रशंसा करते हुए कहा कि नजर न लग जाएं.
नागपुर को फीका किया अंबा नगरी ने
धामणगांव से हमारे संवाददाता पवन जी शर्मा ने बताया कि यहां से 300 से अधिक श्याम भक्त बडे उत्साह से अंबा नगरी की चांगापुर सिटी पहुंचे थे और जमकर आनंद लिया. हर कोई आनंद से सराबोर हो गया. धामणगांव श्याम बाबा मंदिर कमेटी के सदस्य चंद्रशेखर पसारी ने े कहा कि वे अनेक बडे आयोजनों में गये हैं, साक्षीदार बने हैं. भाग लिया है, योगदान किया है. किंतु अंबानगरी जैसी भाविकों की खान पान से लेकर सभी प्रकार की व्यवस्था, प्रबंध ने बडे- बडे शहरों के आयोजनों को फीका कर दिया. बरसात के बावजूद बहुत सुंदर व्यवस्था करने का प्रयत्न आयोजकों ने किया. धामणगांव के यह श्याम भक्त तडके अंबा नगरी से गृहनगर रवाना हुए. राजकुमार पसारी, संजय साबले, पवन शर्मा, प्रतीक अग्रवाल, श्याम तिवारी, सचिन जैन, गिरीश राठी, सतीश बोरूंदिया, राजेश पनपालिया आदि अनेक का समावेश रहा. आसपास के नगरों अचलपुर, परतवाडा, दर्यापुर, अकोला, अकोट, जामठी, कारंजा, कामरगांव से भी सैकडों की संख्या में भाविक चांगापुर सिटी खास श्याम भजन संध्या सांवरे की महफिल हेतु पहुंचे थे. इतना ही नहीं तो भक्तों ने आयोजकों के अनुरोध पर पारंपरिक परिधान कुर्ता पायजामा, साडियां और सिर पर शेखावटी पगडियां धारण की थी. अनेक इत्र और पुष्प लेकर विशाल डोम पंडाल में दाखिल हुए थे.
आयोजन को सफल बनाने सर्वश्री दीपक सम्राट , निखिल मंत्री, विशाल गुप्ता, अनिल नांगलिया, कौशिक अग्रवाल, गोविंद जोशी, सुभाष साहू, सागर गुप्ता, कैलाश व्यास, शुभम गुप्ता, सूरज बसेरिया, करण महाराज पुरोहित, बंटी ठाकुर, नीकेश खुरखुरिया, धीरज बसेरिया, सुमित साहू, लकी साहू, कुणाल सोनी, अविनाश देउलकर, मीत साहू, श्याम प्रेमी मित्र परिवार और अनेकानेक श्याम भक्त जुटे थे.
श्याम बाबा का अदभूत श्रृंगार सभी को बरबस नत मस्तक होने प्रेरित कर गया. उसी प्रकार ड्रायफ्रुट की माला से भव्य दरबार सजाने खास कोलकाता से कलाकार आए थे. विशेष मंच पर अमरावती की ग्राम देवता अंबा माता, एकवीरा माता, गणेशजी, रामदेव बाबा, सालासर हनुमान जी, महाकाल की सुंदर झांकियां रही. निज मंदिर के पुजारी खाटूधाम के रवीन्द्र प्रताप सिंह, उज्जैन के कमलकिशोर शर्मा, सालासर के नितिन पुजारी उपस्थित रहने से उत्साह, उल्लास बढ गया था.
श्याम रसोई और जलपान का प्रबंध 250-300 स्वयंसेवकों ने संभाल रखा था. विशेष सेवादारी मंडल में अस्तित्व किन्नर अखाडा, किन्नर परिवार, लखदातार परिवार, श्री एकवीरा श्याम परिवार, दीवाने बाबा के परिवार, समर्पण परिवार, मां बीजासेन माता मंदिर, विदर्भ गणेश उत्सव मंडल, चांगापुर नरेश मित्र परिवार, राधाकृष्ण सेवा समिति, सिध्देश्वर महादेव मंदिर मित्र परिवार, संकट मोचन हनुमान मंदिर मित्र परिवार रवि नगर, श्री श्याम मित्र परिवार बडनेरा एवं अंबानगरी का प्रत्येक श्याम भक्त जुटा रहा.