शहर में पकडा गया सवा 6 लाख का गुटखा

अपराध शाखा के विशेष पथक की कार्रवाई

अमरावती/दि.26 – स्थानीय शहर पुलिस आयुक्तालय की अपराध शाखा के विशेष पथक ने नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत जमील कॉलोनी से आजाद कॉलोनी परिसर में पेट्रोलिंग के दौरान ऑटो रिक्शा में कुछ सामान लेकर जा रहे दो लोगों को संदेह के आधार पर रुकवाया और फिर जांच- पडताल करते हुए उक्त ऑटो रिक्शा से महाराष्ट्र में उत्पादन, वितरण व विक्री हेतु प्रतिबंधित रहनेवाले अलग-अलग ब्रांड के गुटखा व व सुगंधित पान मसाला की खेप को जब्त किया. जिसकी कीमत करीब 6 लाख 19 हजार 803 रुपए बताई गई है. इसके साथ ही गुटखा तस्करी में प्रयुक्त होनेवाले 4 लाख रुपए मूल्य के ऑटो रिक्शा को भी जब्त करते हुए मोहनसीन खान युनूस खान (22, नुरानी मस्जिद, कमेला ग्राऊंड) तथा आजाद खान शराफत खान (42, ताज बेकरी के पीछे, कमेला ग्राऊंड) के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया.
इस मामले को लेकर अन्न व औषध प्रशासन विभाग के अन्न व सुरक्षा अधिकारी घनश्याम दंदे (48) द्वारा नागपुरी गेट पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. जिसके आधार पर नागपुरी गेट पुलिस ने बीएनएस की धारा 245, 123, 270 व 271 तथा अन्न व सुरक्षा मानके अधिनियम की धारा 26 (2), 27 (3), 30 (2) व 59 के अनुसार मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की. यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, सागर पाटिल व कल्पना बारवकर के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा की पुलिस निरीक्षक सीमा दातालकर के नेतृत्व में एपीआई इमरान नाईकवाडे, अन्न सुरक्षा अधिकारी घनश्याम दंदे, एएसआई युसूफ सौदागर, पोहेकां अशोक वाटाणे, छोटेलाल यादव, शैलेश अर्डक, किशोर अंबुलकर, सुधीर गुडधे, नापोकां संजय भारसाकले, पोकां नरेश मोहरील, रामकृष्ण कांगडे व रुपेश काले द्वारा की गई.

Back to top button