इर्विन में जल्द बनेगा 20 बेड का आईसीयू
डेढ वर्ष से चल रहा काम, फिलहाल केवल 6 आईसीयू बेड उपलब्ध

अमरावती/दि.26 – स्थानीय जिला सामान्य अस्पताल के वॉर्ड क्रमांक 8 में 20 बेड वाले आईसीयू विभाग का काम विगत डेढ वर्ष से चल रहा है. जिसके पूरा हो जाने की जानकारी सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग द्वारा दी गई है. जिसके चलते इस आईसीयू विभाग में रुग्ण सेवा के कार्यान्वित होने में हो रहे विलंब को लेकर सवालिया निशान उठाए जा रहे थे. जिसके चलते अब इस आईसीयू विभाग को कार्यान्वित करने से संबंधित गतिविधियां तेज हो गई है और पता चला है कि, अब जल्द ही इस आईसीयू विभाग को कार्यान्वित कर दिया जाएगा.
जिला सामान्य अस्पताल में रोजाना सैकडों मरीज दाखिल होते है. परंतु यहां पर अब तक केवल 6 आईसीयू बेड ही उपलब्ध थे. जिसके चलते गंभीर स्थिति में रहनेवाले कई मरीजों को इलाज हेतु नागपुर रेफर किया जाता था. इसी दौरान जिला सामान्य अस्पताल को जिला सरकारी मेडीकल कॉलेज के ताबे में दे दिया गया. जिसके बाद इस अस्पताल के वॉर्ड क्रमांक 8 में 20 बेड वाला आईसीयू विभाग तैयार करने का काम विगत डेढ वर्ष से चल रहा है. जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है. परंतु इसे अस्पताल स्तर पर ही कार्यान्वित नहीं किया गया है. ऐसे में काम के लगातार बढते बोझ को ध्यान में रखते हुए अब इस आईसीयू विभाग को शुरु करने से संबंधित गतिविधियां तेज हो गई है.
* मेडीकल कॉलेज से बेड व मनुष्यबल की मांग
जिला सामान्य अस्पताल अब वैद्यकीय महाविद्यालय के कब्जे में जाएगा. जिसके चलते इस अस्पताल में 20 बेड वाला आईसीयू विभाग शुरु करने हेतु वैद्यकीय महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. किशोर इंगोले से आवश्यक बेड सहित स्टाफ नर्स व अन्य कर्मचारी एवं सुरक्षा रक्षकों की मांग इर्विन अस्पताल प्रशासन द्वारा की गई है.
आईसीयू विभाग का काम पूरा हो चुका है, केवल जनरेटर सिस्टीम के साथ इसे जोडना बाकी है. साथ ही आवश्यक बेड व मनुष्यबल हेतु मेडीकल कॉलेज के अधिष्ठाता से मांग की गई है.
– डॉ. दिलीप सौंदले
जिला शल्य चिकित्सक, अमरावती.





