पीएचसी की महिला अधिकारी के आत्महत्या प्रकरण में पति सहित तीन गिरफ्तार
दूसरी भी बेटी होने पर ससुराल में अत्याचार का आरोप

* बैंक मैनेजर पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
* गाडगे नगर थाना क्षेत्र के तपोवन परिसर के जय भोले कालोनी की घटना
अमरावती/दि.26 – दूसरी भी बेटी होने के कारण पति सहित ससुराल के सदस्य 32 वर्षीय विवाहिता पर अत्याचार कर रहे थे. इन्हीं अत्याचारों से त्रस्त कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर विवाहित महिला ने अपने घर में बेटी के पालने की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह सनसनीखेज घटना रविवार 25 मई को सुबह 9 बजे के दौरान उजागर हुई. इस प्रकरण में मृतक के पिता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने बैंक व्यवस्थापक पति सहित पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. फरार दो आरोपियों की तलाश जारी है. मृतक महिला का नाम शुभांगी नीलेश तायवाडे (32) है. इस प्रकरण में पुलिस ने शुभांगी के पति नीलेश अंकुश तायवाडे (35), जेठ नितिन तायवाडे (38) और भानजे नयन रामटेके (25) व दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इनमें से पुलिस ने नीलेश तायवाडे और दो महिलाओं को रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक शुभांगी धामणगांव रेल्वे तहसील के अंजनसिंगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद अंतर्गत आने वाले चिंचपुर उपकेंद्र में सीएचओ पद पर कार्यरत थी. शुभांगी का मायका नागपुर के हिंगणा परिसर का है. शुभांगी का विवाह सेंट्रल बैंक में व्यवस्थापक रहे नीलेश तायवाडे के साथ 6 नवंबर 2021 को हुआ था. इस दम्पति को दो बेटी है. बडी बेटी अर्शिता ढाई साल की और दूसरी बेटी वामिका 13 माह की है. मृतक शुभांगी के पिता राजेंद्र तुरकाने द्वारा दर्ज की गई शिकायत में आरोप किया गया है कि, शादी के कुछ दिनों बाद ही पति ने शुभांगी को परेशान करना शुरु किया था. उसे दूसरी बेटी होने के बाद पति सहित ससुराल के सदस्यों के अत्याचार और बढ गये. उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन रविवार को सुबह 9 बजे के दौरान शुभांगी के पति के मोबाइल से पडोस में रहने वाली महिला ने कॉल कर शुभांगी द्वारा फांसी लिये जाने की जानकारी दी. पति और ससुराल के सदस्यों द्वारा किये जा रहे अत्याचार के कारण ही उसकी बेटी शुभांगी ने आत्महत्या की, ऐसा राजेंद्र तुरकाने ने अपनी शिकायत में कहा है. इस घटना की जानकारी मिलते ही गाडगे नगर के थानेदार ब्रह्म गिरी अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये थे. शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति नीलेश तायवाडे और दो अन्य महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है.
* नौकरी छोडने के लिए पति का था दबाव
पिछले कुछ दिनों से पतिनीलेश तायवाडे अपनी पत्नी शुभांगी तायवाडे पर नौकरी छोडने दबाव डाल रहा था. लेकिन शुभांगी नौकरी छोडने तैयार नहीं थी. 24 मई को शुभांगी ने अपने पिता को अंतिम फोन किया. उस समय वह काफी निराश लग रही थी. उस समय उसने कहा कि, पति और ससुराल के अन्य सदस्य बेवजह झगडते है. पति चरित्र पर संदेह करता है. उसे शायद अब घर में उसकी आवश्यकता नहीं है, ऐसा भी शुभांगी ने आखिर बार कहा था. यह जानकारी भी पिता राजेंद्र तुरकाने ने पुलिस को दी.
* दोनों मासूमों के सिर से मां का साया गुम हुआ
शुभांगी की छोटी बेटी वामिका केवल 13 माह की है. रविवार को सुबह वह पालने में सोयी हुई थी और ढाई साल की बेटी हॉल में खेल रही थी. उस समय सभी सदस्य घर में ही थे. उसी समय शुभांगी ने पालने से अपनी 13 माह की बेटी को उठाकर बेड पर सुलाया और पालने की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से दोनों मासूमों के सिर से मां का साया चला गया है.
* तीन गिरफ्तार
मृतक शुभांगी तायवाडे के पिता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पति नीलेश तायवाडे और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. जेठ और भांजे की तलाश जारी है.
– ब्रह्म गिरी,
थानेदार, गाडगे नगर.