कुख्यात दुपहिया चोर धरा गया
फ्रेजरपुरा पुलिस ने लिया हिरासत में

अमरावती /दि.26- स्थानीय एसआरपीएफ कैम्प परिसर में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने हेतु पहुचे व्यक्ति का दुपहिया वाहन चुरानेवाले शुभम नंदू दांडेकर (29, देवी नगर, वडाली) को गिरफ्तार करने में फ्रेजरपुरा पुलिस के दल ने सफलता हासिल की. साथ ही चुराए गए दुपहिया वाहन को भी जब्त किया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक वडाली निवासी अनिल कोपरे (50) विगत 24 मई को एसआरपीएफ कैम्प स्थित अक्षदा मंगल कार्यालय में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने हेतु अपनी हीरो होंडा पैशन-प्रो दुपहिया क्रमांक एमएच-27/एजी-3607 पर सवार होकर पहुंचे थे तथा उन्होंने अपनी दुपहिया को पार्किंग स्थल पर खडा किया था. लेकिन जब वे दोपहर 3 बजे वहां पर पहुंचे तो उनकी दुपहिया नदारद थी. ऐसे में उन्होंने फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में अपना दुपहिया वाहन चोरी हो जाने की शिकायत दर्ज कराई. पश्चात फ्रेजरपुरा थाने के डीबी पथक को 25 मई की शाम 6 बजे के आसपास पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली कि, कांग्रेस नगर रोड पर ऑक्सीजन पार्क के पास एक संदेहित व्यक्ति हीरो होंडा पैशन-प्रो मोटरसाइकिल लेकर खडा है. जिसके चलते पुलिस के दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उस व्यक्ति को अपने कब्जे में लिया. जिसने अपना नाम शुभम दांडेकर बताया. जिसके पास अमोल कोपरे की चोरी हुई दुपहिया मौजूद थी. साथ ही पता चला कि, शुभम दांडेकर नामक यह युवक कुख्यात व पेशेवर वाहन चोर है. जिसके खिलाफ अमरावती शहर सहित नागपुर शहर में भी वाहन चोरी के मामले दर्ज है.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त कैलाश फुंडकर के मार्गदर्शन तथा फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन के थानेदार नीलेश करे व पीआई नीलेश गावंडे के नेतृत्व में डीबी पथक के पोहेकां योगेश श्रीवास, नापोकां हरीश चौधरी, पोकां रोशन वर्हाडे व जयेश परिवाले एवं चालक पोकां उमेश चुलपार के पथक द्वारा की गई.