पूज्य श्री परम दिव्यताजी महासतीजी का 29 को मंगल प्रवेश
श्री वर्धमान स्थानकवासी गुजराती जैन संघ अंबापेठ अमरावती के जैन उपाश्रय में

* राष्ट्रसंत परम गुरुदेव श्री नम्रमुनि महाराज के आज्ञानुवर्ती
अमरावती/ दि. 26 – श्री वर्धमान स्थानकवासी गुजराती जैन संघ अंबापेठ अमरावती के प्रांगण में राष्ट्रसंत परम गुरुदेव श्री नम्रमुनि साहेब के आज्ञानुवर्ती पूज्य श्री परम दिव्यताजी महासतीजी, पूज्य श्री परम ऋजुताजी महासतीजी,पूज्य श्री परम सात्विकाजी महासतीजी, पूज्य श्री परम नमस्वीजी महासतीजी,पूज्य श्री परम संवेगीजी महासतीजी एवं पूज्य श्री परम जिनेशाजी महासतीजी आदि ठाणा – 6 का कोलकाता विहार यात्रा दरमियान गुरुवार 29 मई को अमरावती की धन्य धरा पर प्रथम बार मंगल आगमन होने जा रहा है. इस अवसर पर अत्यंत हर्षोल्लास के साथ श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ अंबापेठ अमरावती द्वारा परम महासतीजी वृंद के स्वागत में 29 मई गुरुवार सुबह 7:30 बजे बडनेरा रोड़, महावीर मार्ग पर स्थित श्री दादावाडी जैन मंदिर से स्वागत शोभायात्रा का आयोजन किया गया हैं.
इस शोभायात्रा में श्री वर्धमान स्थानकवासी गुजराती जैन श्रावक संघ अंबापेठ, श्री वर्धमान सुशील महिला मंडल अंबापेठ,श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन युवक मंडल अंबापेठ,लुक एन लर्न जैन ज्ञान धाम की सभी दीदीयां एवं बच्चें,अर्हम युवा सेवा ग्रुप के सभी सदस्य अपने अपने ड्रेस कोड में एवं सभी श्रावक श्राविकाओं में पुरुष श्वेत वस्त्रों में व महिलाएं पारंपरिक बांधणी के वस्त्रों में शामिल होंगी. श्री अंबापेठ उपाश्रय में नवकारसी (अल्पोहार) पश्चात् सुबह 9 से 10 बजे प्रवचन रखा गया है. अधिक से अधिक भाविक जिनवाणी श्रवण का लाभ लेवे, ऐसा आवाहन किया गया है.