गडकरी ने अमित शाह के दौरे से बनाई दूरी

नागपुर/दि.26 – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कल रविवार की रात 9 बजे नागपुर के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय विमानतल पर आगमन हुआ. जहां पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले सहित वरिष्ठ अधिकारियों व भाजपा नेताओं द्वारा केंद्रीय मंत्री अमित शाह का स्वागत किया गया. साथ ही शहर भाजपा द्वारा जल्लोष भी मनाया गया. परंतु इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही. खास बात यह थी कि, केंद्रीय मंत्री अमित शाह का पूरी रात रेडीसन ब्लू होटल में मुकाम रहा. जिसके बिलकुल बगल में केंद्रीय मंत्री गडकरी का निवासस्थान है. परंतु इसके बावजूद भाजपा के इन दोनों बडे नेताओं व केंद्रीय मंत्रियों की इस दौरान कोई भेंट नहीं हुई. विशेष उल्लेखनीय है कि, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुढीपाडवा के पर्व पर नागपुर आए थे और उस समय हुए कार्यक्रम में भी नितिन गडकरी को मोदी के समक्ष भाषण नहीं करने दिया गया था. वहीं अब केंद्रीय मंत्री गडकरी ने खुद को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे व कार्यक्रमों से दूर रखा है. जिसके चलते केंद्रीय मंत्री गडकरी की अनुपस्थिती सर्वत्र चर्चा का विषय रही.

Back to top button