अब विद्यार्थियों की दिन में तीन बार होगी हाजिरी

गैरहाजिर रहने पर पालकों को भेजा जाएगा मैसेज

पुणे /दि.26- विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए शालेय शिक्षा विभाग द्वारा अब एक नया आदेश जारी किया गया है. जिसके तहत अब दिनभर के दौरान शालाओं में विद्यार्थियों की तीन बार हाजिरी ली जाएगी और इसमें से एक बार भी अनुपस्थित पाए जानेवाले विद्यार्थियों के अभिभावकों को तुरंत ही मैसेज भेजा जाएगा. इसके अलावा प्रत्येक शाला में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य किया गया है तथा शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों हेतु चरित्र प्रमाणपत्र को बंधनकारक किया गया है. साथ ही विद्यार्थियों में मानसिक तनाव निर्माण न हो, इस हेतु समुपदेशक नियुक्त करने के निर्देश भी जारी किए गए है.
इस आदेश के तहत कक्षा के दरवाजे, कॉरिडोर, प्रवेशद्वार, मैदान व स्वच्छता गृह के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य किया गया है और इन सभी कैमरों के फूटेज का एक माह का बैकअप रखना अनिवार्य किया गया है. इसके अलावा शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की नियुक्ति करते समय पुलिस से चरित्र पडताल प्रमाणपत्र लेने, अपराधिक पार्श्वभूमि रहने पर तत्काल सेवा समाप्त करने, छात्र-छात्राओं के हिसाब से स्वतंत्र स्वच्छता गृह की सुविधा उपलब्ध कराने तथा पानी, प्रकाश व आपातकालिन घंटी की सुविधा उपलब्ध कराने की बात भी कही गई है.

Back to top button