टीम देवेंद्र ने नया आदर्श स्थापित किया
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम फडणवीस को जमकर सराहा

नागपुर/दि.26 – महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा उनके मित्र शैलेश जोगलेकर के परिवारों में कैंसर की वजह से किसी समय दुख आया था और दोनों परिवारों को अपरिमित हानी उठानी पडी थी. परंतु फडणवीस व जोगलेकर ने अपने व्यक्तिगत दुखों व वेदनाओं को सार्वजनिक सेवा में परावर्तित कर दिया तथा उसे जरुरतमंदों की सेवा में रुपांतरित भी किया. जिसके चलते आज नागपुर में नैशनल कैंसर इंस्टीट्यूट स्थापित हुआ है. जो देश का सर्वोत्तम कैंसर इंस्टीट्यूट बनने जा रहा है. क्योंकि इस कैंसर इंस्टीट्यूट के पीछे सेवाव्रती व कर्मठ लोगों की टीम खडी है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, सीएम देवेंद्र फडणवीस व उनकी टीम ने अपनी तरह का एक आदर्श स्थापित किया है, इस आशय के शब्दों में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुक्तकंठ से सराहना की.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हाथों देवेंद्र फडणवीस की प्रमुख उपस्थिति के बीच नागपुर स्थित नैशनल कैंसर इंस्टीट्यूट में मरीजों एवं उनके परिजनों हेतु ‘स्वस्ति निवास पंथागार’ नामक निवास गृह का भूमिपूजन संपन्न हुआ. बता दें कि, नैशनल कैंसर इंस्टीट्यूट यह सीएम फडणवीस का ड्रीम प्रोजेक्ट है. सीएम फडणवीस ने कैंसर की बीमारी से अपने पिता की मृत्यु पश्चात नागपुर सहित मध्य भारत के कैंसर मरीजों हेतु एक चैरिटेबल हॉस्पिटल शुरु करने का सपना देखा था. इसके बाद वर्ष 2012 से इस कैंसर अस्पताल का काम चरणबद्ध तरीके से पूरा हुआ और अप्रैल 2023 से यह अस्पताल नागपुर में पूरी क्षमता के साथ कार्यरत हो गया.
इस समय अपने विचार व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने का कि, जब देवेंद्र फडणवीस ने इस कैंसर इंस्टीट्यूट का काम शुरु किया था तब वे कुछ भी नहीं थे और किसी पद पर भी नहीं थे. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इस काम की शुरुआत की. ऐसे सेवा कार्यो को ईश्वर एवं समाज का साथ व आशीर्वाद मिलता है. यही वजह है कि, आज जहां एक ओर नैशनल कैंसर इंस्टीट्यूट का वटवृक्ष खडा है और हजारों जरुरतमंदों के जीवन से दुख दूर कर रहा है. वहीं इस सेवा कार्य को शुरु करनेवाले देवेंद्र फडणवीस अब दूसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री है. इस समय केंद्रीय गृहमंत्री हमित शाह ने यह भी कहा कि, पश्चिमी देशों में जब कोई व्यक्ति बीमार पडता है तो उसे अस्पताल के भरोसे छोड दिया जाता है. परंतु हमारे यहां यदि परिवार में कोई एक व्यक्ति बीमार पडता है तो पूरा परिवार उसकी सेवा में अपना योगदान देता है. ऐसे में स्वस्ति निवास पंथागार के जरिए देवेंद्र फडणवीस व उनकी टीम ने भारत के सभी अस्पतालों हेतु एक नया आदर्श स्थापित किया है. जिसके लिए देवेंद्र फडणवीस व उनकी टीम के सभी सदस्य बधाई व अभिनंदन के पात्र है.





