लाभार्थियों के खाते में जमा हुए पैसे
अफसरों को उलटे टांगने की धमकी काम आयी

* सेना जिला प्रमुख गोपाल अरबट पाटिल का आंदोलन सफल
* दर्यापुर में सैकडों आवास लाभार्थियों को लाभ
दर्यापुर/ दि. 26- तहसील के सभी गांवों में आवास योजना के किश्त वार पैसे समय पर नहीं मिलने की शिकायत पर शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल अरबट पाटिल के नेतृत्व में आज यहां पंचायत समिति पर आंदोलन किया गया. पाटिल ने अधिकारियों को उलटे लटका देने की चेतावनी दी. 400 से अधिक लाभार्थी कई दिनों से आवास योजना के अगले टप्पे के पैसे हेतु चक्कर काट रहे थे. बीडीओ के सामने गोपाल अरबट ने यह विषय रखा. उनकी आक्रमकता कारगर रही.
बीडीओ ने लाभार्थियों के खाते में पैसे जमा करने के निर्देश तत्काल दिए. नरेगा कर्मचारी , ग्रामीण गृह निर्माण अभियंता ने निर्देश मिलते ही आवास फंड लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर करना शुरू किया. इस फंड में पीएम आवास योजना, रमाई आवास योजना, शबरी आवास योजना का समावेश रहा. अनेक गांवों में लोगों के घरों का काम फंड की किश्त नहीं मिलने से अटका पडा था. लाभार्थी के पंचायत समिति जाने पर अफसरान टालमटोल करते थे. ऐसे में गोपाल पाटिल अरबट ने बडा मुद्दा आंदोलन कर हल करवा दिया.