और एक विवाहिता ने की आत्महत्या

ससुरालियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाशिक/दि.26 – पुणे के वैष्णवी हगवणे आत्महत्या कांड का मामला अभी ताजा ही है कि, अब एक और प्रतिष्ठित परिवार की विवाहिता द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने की घटना सामने आई है. नाशिक निवासी भक्ति अपूर्व गुजराती (33) नामक विवाहिता द्वारा ससुरालियों की ओर से की जाती शारीरिक व मानसिक प्रताडना से तंग आकर खुद को फांसी लगा ली गई. जिसके बाद भक्ति के मायकेवालों ने मोर्चा निकालते हुए ससुरालियों की गिरफ्तारी होनेे तक उसका शव अपने कब्जे में नहीं लेने की बात कही थी. पश्चात पुलिस द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर भक्ति के शव पर कल अंतिम संस्कार किया गया. वहीं अब इस मामले में फरार रहनेवाले भक्ति के पति व सांस-ससुर को गुजरात से गिरफ्तार किया गया. जिन्हें अदालत में पेश किए जाने पर उन्हें दो दिन पुलिस कस्टडी रिमांड में भेज दिया गया. गंगापुर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
भक्ति का विवाह अपूर्व गुजराती के साथ 8 वर्ष पहले हुआ था और उसे पांच वर्ष का बेटा भी है. पता चला है कि, भक्ति एवं अपूर्व अलग-अलग जाति से वास्ता रखते थे. जिसके चलते भक्ति के सांस-ससुर उसके साथ हीन व्यवहार किया करते थे. साथ ही कुछ समय बाद अपूर्व ने भी भक्ति को प्रताडित करना शुरु कर दिया था, इस आशय का आरोप लगाते हुए भक्ति के पिता ने कहा कि, घर की स्थिति को देखते हुए यह आत्महत्या का मामला नहीं लगता और भक्ति की मौत संदेहास्पद लग रही है. यदि मामले में कुछ भी संदेहास्पद नहीं रहा होता तो हमने शिकायत नहीं की होती और समाज भी हमारे साथ खडा दिखाई नहीं देता. इसी तरह भक्ति के ससुराल वाले भी फरार नहीं हुए होते. बल्कि भक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल हुए होते. परंतु पूरा मामला ही संदेहास्पद रहने के चलते भक्ति के ससुराल वाले तुरंत ही फरार हो गए. जिन्हें अब पुलिस ने गुजरात से पकडकर लाया है.

Back to top button