शारीरिक संबंध न रखने पर जान से मारने की धमकी

कोतवाली पुलिस ने किया मामला दर्ज

अमरावती /दि.29 – शारीरिक संबंध न रखने पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की धमकी एक 40 वर्षीय महिला को दी गई. यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में घटित हुई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है. धमकी देने वाले संदिग्ध आरोपी का नाम विशाल महादेव चव्हाण (30) है.
शिकायतकर्ता ने पुलिस में दर्ज की शिकायत के मुताबिक वह दोपहर में 1 बजे के दौरान निजी अस्पताल में ड्यूटी पर कार्यरत थी, तब संदिग्ध विशाल चव्हाण वहां पहुंचा और हंगामा मचाने लगा. पीडिता ने उसे समझाने का प्रयास किया, तब संदिग्ध ने महिला के साथ शारीरिक संबंध रखने के लिए दबाव डाला. पीडिता ने बताया कि, उसका विवाह हो गया है और दोबारा वह अस्पताल न पहुंचे, तब संदिग्ध ने शारीरिक संबंध न रखने पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की धमकी संबंधित महिला को दी. इसके पूर्व भी संदिग्ध विशाल ने उसे इस तरह की धमकी दी. इस कारण पीडिता ने पुलिस में शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. कोतवाली पुलिस ने विशाल चव्हाण के खिलाफ विनयभंग का मामला दर्ज किया है.

Back to top button