राजद्रोह केस में कंगना रनौत को मुंबई पुलिस का समन
बहन रंगोली को भी किया तलब

मुंबई/दि.२१– मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को पूछताछ के लिए समन भेजा है. समन के मुताबिक, दोनों को अगले सोमवार या मंगलवार को पेश होना होगा. बता दें कि मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में कंगना और उनकी बहन के खिलाफ धारा 124ए (राष्ट्रद्रोह) समेत कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज है. इसी मामले में पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस ने समन जारी किया है.





