चार प्रतिशत गिरी बिजली की खपत
148 अरब यूनिट लगी मई माह में

* शीघ्र मानसून आने का नतीजा
नागपुर/दि.2 – बेमौसम बरसात और मानसून के जल्दी आगमन के कारण मई माह में देश में बिजली की खपत 148 अरब यूनिट रही. जो इसी माह के पिछले वर्ष की तुलना में चार प्रतिशत कम बताई जा रही है. पिछले वर्ष मई माह में 155 अरब यूनिट से अधिक बिजली उपभोगी गई थी. अधिकारिक डाटा से यह आंकडे दिए गए हैं.
जानकारों का कहना है कि, मानसून के जल्दी आने और बेमौसम बरसात के कारण मई माह में गर्मी का प्रकोप कम रहा. जिसके कारण बिजली की खपत पर भी असर पडा. बता दें कि, मौसम विभाग ने गत 24 मई को केरल के तटीय भागों में मानसून के आगमन की सूचना दी थी. उसके अलावा देश के अधिकांश भागों में मई के 15-20 दिनों तक मध्यम से तेज बरसात दर्ज की गई.
इधर बिजली कंपनी सूत्रों ने बताया कि, मई माह में सर्वाधिक खपत पिछले वर्ष हुई थी. जब यह आंकडा 250 गीगावॉट हो गया था. जबकि इस साल मई में यह आंकडा 231 गीगावॉट दर्ज किया गया. इस वर्ष का यह बिजली खपत का सर्वाधिक आंकडा रहने की जानकारी देते हुए बताया कि, इसके पहले ऑल टाइम हाय 243.27 गीगावॉट सितंबर 2023 में दर्ज किया गया था. इस बार सरकार को लगा था कि, भीषण गर्मी के कारण बिजली की खपत बढकर 277 गीगावॉट तक हो सकती है.
जानकारों ने बताया कि, अगले कुछ माह तक अब बिजली की सप्लाई सामान्य रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने अच्छी बरसात के संकेत दिए है. कुछ ही देशो और उत्तर-पश्चिमी राज्यों में इस बार गर्मी के दिनों में अधिकतम तापमान काफी रहा. वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक रहने की जानकारी दी गई.





