प्रेमिका की चिता पर कूदकर खुद को जलाने का प्रयास
युवती ने की आत्महत्या

कांद्री/दि.10– निराश प्रेमिका ने रविवार को आत्महत्या कर ली. कामठी शहर से लगे कन्हान नदी के शांतिघाट की श्मशानभूमि में उसके अंतिम संस्कार के दौरान कथितप्रेमी ने शराब के नशे में जलती चिता पर कूदकर खुद को जलाने का प्रयास किया. लेकिन नागरिकों ने उसे पकडकर पिटाई कर दी.इसमें वह घायल हो गया.
मृत प्रेमिका का नाम अंशिका नितिन खोब्रागड़े (19 वर्ष, हनुमाननगर, कन्हान, तह. पारशिवनी) है. घायल प्रेमी का नाम अनुराग राजेंद्र मेश्राम (27 वर्ष, हनुमाननगर, कन्हान, तह. पारशिवनी) है. दोनों एक ही क्षेत्र में रहने से एक-दूसरे से परिचित थे. आगे चलकर दोनों में प्रेम हो गया. किसी कारण से प्रेमिका निराश हो गई और उसने रविवार 8 जून की शाम घर के कमरे में दुपट्टे से फांसी लगा ली. परिजनों ने उसे नीचे उतारकर निजी हॉस्पिटल में ले गए. जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद अंशिका का अंतिम संस्कार किया गया. यहां अनुराग भी था. उसने अंशिका की जलती चिता पर कूदकर स्वयं को मारने का प्रयास किया लेकिन नागरिकों ने पकड़कर उसकी पिटाई कर दी.
* परिजन ले गए हॉस्पिटल
पिटाई से अनुराग मेश्राम नदी के घाट में बेहोश पड़ा था. इस बात की जानकारी नागरिकों ने उसके पिता को दी. पिता राजेंद्र व भाई पवन कन्हान पुलिस को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. तब तक अनुराग वहीं पड़ा था. उन्होंने उसे कामठी के निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया. उसके शराब के नशे में होने की बात लोगों ने कही.
* कार्रवाई की मांग
सहायक पुलिस उपायुक्त विशाल क्षीरसागर व नया कामठी पुलिस स्टेशन के थानेदार महेश आंधले घायल अनुराग से मिले व घटनास्थल की जांच की. अनुराग की अंशिका के परिजनों द्वारा पिटाई करने का आरोप पिता राजेंद्र मेश्राम ने लगाया है. इस मामले में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग उन्होंने की है. थानेदार महेश आंधले ने जांच जारी होने की बात कही.





