गौड़ ब्राह्मण समाज ने याशिका को किया सम्मानित

अमरावती/दि.16-हाल ही में कक्षा दसवी के परिणाम घोषित हुए है. उसमें होली क्रॉस इंग्लिश हाईस्कूल अमरावती की छात्रा याशिका राजेंद्र दीक्षित ने कक्षा दसवी में 97.40 प्रतिशत लेकर मेरीट प्राविण्य प्राप्त किया है. याशिका की शानदार सफलता पर गौड़ ब्राह्मण समाज की ओर से याशिका का भगवान परशुराम की प्रतिमा और पौधा तथा प्रमाण पत्र देकर स्वागत किया गया. साथही उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई. इस सत्कार कार्यक्रम में गौड़ ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष नितेश पाण्डेय, श्याम शर्मा, श्याम दीक्षित, वीरेंद्र शर्मा, दीपक मानका, उमेश (बबलु )तिवारी, जितेंद्र शर्मा, मनिष चौबे, गौड़ ब्राह्मण युवती मंडल अध्यक्ष मर्यादा शर्मा, सुनीता मानका, मंजू तिवारी, लोकेश्वरी शर्मा और याशिका के दादाजी मनोहर दीक्षित सहित याशिका के पिता राजेंद्र, माता रचना व छोटी बहन हर्षिता दीक्षित उपस्थित थे.

Back to top button