तेज हवाओं, बारिश से नुकसानग्रस्त किसानों को सहायता दें

सांसद बलवंत वानखडे की जिलाधिश से मांग

अमरावती / दि.17-जिले में बिते कुछ दिनों से बदरिली हवाओं सहित मूसलाधार बारिश का कहर शुरू है तथा उसके कारण अनेक तहसीलों में फसलों का भारी नुकसान हुआ है. विशेष रूप से अंजनगांव सुर्जी, अचलपुर, दर्यापुर, चांदूर बाजार आदि तहसीलों में केला, संतरा, नींबू व प्याज की फसलों जबरर्दस्त फटका बैठा है. इसी पार्श्वभूमि पर सांसद बलवंत वानखडे ने जिलाधिकारी आशीष येरेकर से पीडित किसानों को तत्काल नुकसान भरपाई देने की मांग की है.
सांसद वानखडे ने पत्र द्बारा स्पष्ट किया है कि, मौसम में अचानक तेज हवाओं के कारण किसानों के हाथ में आया खरीफ सीजन व्यर्थ जाने के मार्ग पर है. केले के बाग उजड गये है तथा संतरा, नींबू व प्याज की फसल भी बडे प्रमाण में बाधित हुई है. अनेक किसान कर्ज पर आधारित होने के कारण ऐसे कठिन समय में उन्हें आर्थिक भरपाई मिलना आवश्यक है. प्रशासन को तत्काल नुकसान ग्रस्त फसलों का पंचनामा करने संबंधितों को आर्थिक सहायता के लिए आवश्यक कदम उठाये जायें, ऐसी मांग सांसद वानखडे ने की है. इसके साथ ही उन्होंने पीडित किसानों को नुकसान भरपाई के रूप में आर्थिक सहायता देने की मांग की है. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से पटवारियों के मार्फत प्रत्येक गांव में निरिक्षण करके नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने और सरकार के पास भरपाई का प्रस्ताव पारित करने की बात भी की है.

Back to top button