कहां शादी करवा दो, इन्कार करते ही युवती को किया अगवा
नाबालिग युवती का अपहरण, अचलपुर की घटना

अमरावती / दि.17– अचलपुर की एक 16 वर्षीय नाबालिग युवती को अगवा कर दिया गया. 15 जून को यह घटना उजागर हुई. आपकी बेटी से मेरी शादी करवा दो, अन्यथा मैं उसे भगाकर ले जाउंगा, ऐसी धमकी देनेवाले के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. इस बाबत अपर्हृत युवती की मां की शिकायत पर पुलिस ने आसिफ उर्फ अज्जा अहमद खान (21) के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
शिकायतकर्ता महिला और संदिग्ध आसिफ दोनों एक दूसरे को पहचानते है. आसिफ अपनी बेटी को प्रेम जाल मेें फंसाता रहने की जानकारी मिलते ही महिला ने उसे अपनी बेटी से दूर रहने की हिदायत दी. तु मेरी बेटी के साथ बातचित मत कर, वह छोटी है, ऐसा भी उसे समझाया. साथ ही महिला ने अपनी बेटी को भी उससे बातचीत न करने की चेतावनी दी. 14 जून की शाम 5 बजे के दौरान शिकायतकर्ता महिला घर में काम कर रही थी तब उसे आसिफ घर के सामने खडा दिखाई दिया. उसे महिला ने फटकार लगाई. पश्चात 15 जून को महिला जब सुबह निंद से जागी तो उसे अपनी बेटी दिखाई नहीं दी. आसपास तलाश की गई फिर भी असका पता नहीं चला. इस कारण शिकायतकर्ता महिला ने आसिफ के घर पहुंचकर पूछताछ की तब आसिफ भी घर पर दिखाई नहीं दिया. इस कारण अपनी बेटी को आसिफ ही भगाकर ले गया, ऐसी शिकायत महिला ने अचलपुर थाने में दर्ज की है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.





