सुपर में 11 पिता ने पुत्र को दिए हैं मूत्रपिंड

नया जीवन दान

* लगातार जारी है सफल प्रत्यारोपण
अमरावती/ दि. 17– मां के जितना ही आज के पिता भी अपने पुत्रों को स्नेह करते हैं. दुलार करते हैं. उनके लिए अपने प्राण न्यौछावर करने की तैयारी रखते हैं. इसकी प्रचिति विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल ने मिली. जहां 11 लोगों ने अपने पुत्र की प्राणों की रक्षा की खातिर सहर्ष अपना मूत्रपिंड दिया है. उसकी प्रत्यारोपण शल्यक्रिया सफल रही है. विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल में यह सिलसिला शुरू है. यहां अब तक गुर्दा प्रत्यारोपण के 52 मामले हो चुके हैं.
* इन लोगोें ने दिया नवजीवन
अपनी एक कीडनी पुत्र को देकर उसकी प्राण रक्षा करनेवालों में गोवर्धन टावरी, हरीश वैद्य, अतुल आवारी, सै. इमाम, सलीम नूरखान, दिलीप मेश्राम, अनंत इंगोले, रमाकांत खैरकर, मोहन राठोड, याकूब शेख, गजानन ठाकरे का समावेश हैं. सभी ने पुत्रों को नया जीवन दिया है.
हाल ही में विश्व पितृ दिवस अर्थात फॉदर्स डे मनाया गया. इस उपलक्ष्य सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में हुए प्रत्यारोपण के आंकडों से स्पष्ट हुआ है कि मां के साथ- साथ वक्त आने पर पिता भी अपने पुत्र को नवजीवन देने में पीछे नहीं है. बता दें कि माताओं ने भी पुत्र और पुत्रियों के लिए यहां समस्त कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर अपना एक मूत्रपिंड सहर्ष संतान को दिया है. जिससे संतानों को तकलीफदेह डायलिसीस से छुटकारा मिला है.

Back to top button