आसान हुआ इंजी. कॉलेज में प्रवेश

सीईटी का बढिया नतीजा

* कट ऑफ 3 पर्सेंटाइल से हुआ कम
* फिर भी सीटें रिक्त रहने की संभावना
अमरावती/ दि. 17- अभियांत्रिकी, कृषि, फार्मसी महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए ली जाती राज्य सीईटी के परिणाम घोषित होने के बाद कहा जा रहा है कि इस बार अभियांत्रिकी प्रवेश सरल हो गये हैं. कट ऑफ 3 पर्सेंटाइल कम हो गया है. फिर भी अन्य कोर्सेस की ओर विद्यार्थियों का रूख देखते हुए जानकारों ने दावा किया कि इंजीनियरिंग की सीटें खाली रह सकती है.
फिजिक्स विशेषज्ञ आर बी गरूड ने बताया कि पिछली बार की तुलना में सीईटी का नतीजा कम रहा है. पिछले साल 37 विद्यार्थियों को 100 पर्सेंटाइल प्राप्त हुए थे. इस बार यह संख्या 22 रह गई है. ऐसे में टॉप कॉलेजेस में प्रवेश का कट ऑफ 96 तक रह सकता है. यह कट ऑफ पिछली बार 98-99 था.
उल्लेखनीय है कि सीईटी पीसीएम के परिणाम सोमवार को जारी किए गये. जिसमें नांदेड के तीन विद्यार्थियों ने 100 पसेंटाइल प्राप्त किए है. इनमें अनिल बालाजी पाटिल, अनीश राजेश्वर मज्जेवार तथा वैष्णवी विठ्ठल सर्जे का समावेश है. जानकारों ने यह भी कहा कि फिजिक्स और गणित के पर्चे इस बार कठिन रहे थे. जिससे परिणामों पर असर हुआ है. सीईटी पीसीबी का परिणाम भी शीघ्र घोषित होना है.

Back to top button