7 अधिकारी बने तहसील पालक अधिकारी

प्रत्येक को दो-दो तहसीलों का जिम्मा

* विविध योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन
अमरावती/दि.17 – जिलाधिकारी कार्यालय के 7 अधिकारियों को तहसील पालक अधिकारी के रुप में नियुक्त किया गया है, ताकि विविध शासकीय योजनाओं और प्रकल्पो को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जा सके. कलेक्टर आशीष येरेकर के आदेश पर यह नियुक्तियां होने की जानकारी अधिकृत सूत्रों ने दी है.
आदेशानुसार निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर मोर्शी और वरुड, चुनाव उपजिलाधिकारी शिवाजी शिंदे दर्यापुर और अंजनगांव सुर्जी, आपूर्ति अधिकारी निनाद लांडे अमरावती और नांदगांव खंडेश्वर, रोगायो उपजिलाधिकारी ज्ञानेश्वर घ्यार धारणी व चिखलदरा, जिला पुनर्वास अधिकारी श्रद्धा उदावंत भातकुली एवं तिवसा और विशेष भूसंपादन अधिकारी प्रसन्नजीत चव्हाण चांदुर रेलवे और धामणगांव रेलवे तहसीलों के पालक के रुप में कार्य करेंगे. यह भी बताया गया कि, उपरोक्त अधिकारी पखवाडे में एक बार संभव हुआ तो बुधवार को तहसीलों को भेंट देंगे. संजय गांधी निराधार योजना, एग्रीस्टेक पंजीयन, आधार पंजीयन, आवास आदि योजनाओं का क्रियान्वयन की देखरेख उपरोक्त अधिकारी करेंगे.

Back to top button