मनपा चुनाव से पहले एक बार फिर भाजपा में होंगे तुषार भारतीय!

15 जुलाई के आसपास होगी भारतीय की पार्टी में अधिकृत वापसी

* विधानसभा चुनाव में बगावत के चलते किया गया था निष्कासन
अमरावती/दि.17 – मनपा में भाजपा की ओर से सभागृह नेता तथा स्थायी समिति सभापति रह चुके तुषार भारतीय को वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव में बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से महायुति प्रत्याशी के खिलाफ बगावत किए जाने के चलते भाजपा द्वारा पार्टी से निष्कासीत कर दिया गया था. जिनकी अब बहुत जल्द एक बार फिर भाजपा में वापसी होने जा रही है. तथा उम्मीद जताई जा रही है कि, 15 जुलाई के आसपास तुषार भारतीय एक बार फिर अधिकृत तौर पर भाजपा में होंगे और भाजपा प्रत्याशी के तौर पर मनपा चुनाव में भी हिस्सा लेंगे.
बता दें कि, अमरावती शहर में तुषार भारतीय को भाजपा का एक कद्दावर नेता माना जाता है. जिन्होंने अमरावती शहर में भाजपा को मजबूत करने के साथ-साथ अमरावती मनपा में भाजपा पार्षदों का सफल नेतृत्व भी किया है. साथ ही साथ वे इससे पहले वर्ष 2019 में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव भी लड चुके है. जिसके चलते उन्होंने वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव में बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा की टिकट हेतु अपनी दावेदारी पेश की थी. परंतु भाजपा द्वारा महायुति के तहत युवा स्वाभिमान पार्टी के रवि राणा को प्रत्याशी घोषित किया गया था. जिसके चलते तुषार भारतीय ने इस फैसले के खिलाफ जाते हुए बगावत कर दी थी और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर महायुति प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लडा था. जिसकी वजह से भाजपा द्वारा तुषार भारतीय को उस वक्त पार्टी से निष्कासीत कर दिया गया था. हालांकि भाजपा द्वारा उक वक्त यह स्पष्ट नहीं किया गया था कि, तुषार भारतीय को कितने समय के लिए पार्टी से निष्कासीत किया जा रहा है. जिसके चलते तुषार भारतीय द्वारा चुनाव निपटते ही यह दावा किया गया था कि, उनका निष्कासन केवल विधानसभा चुनाव तक ही था और चुनाव के निपटते ही उनका निष्कासन खत्म व खारिज भी हो गया था. अत: वे अब भी भाजपा में ही है.
ध्यान दिलाए जानेवाली बात यह भी है कि, जिस समय संगठन पर्व के तहत भाजपा का सदस्यता पंजीयन अभियान चल रहा था, उस समय तुषार भारतीय ने खुद ऑनलाइन प्राथमिक सदस्य बनने के साथ-साथ अपने सभी करीबियों को भी पार्टी का ऑनलाइन प्राथमिक सदस्य बनाया तथा पार्टी के सदस्यता अभियान में जमकर काम भी किया. जिसके चलते यह उम्मीद बनती नजर आई कि, तुषार भारतीय द्वारा किए गए कामों को देखते हुए भाजपा द्वारा उन्हें जल्द ही पार्टी में वापिस ले लिया जाएगा. पता यह भी चला है कि, विगत माह 31 मई को जब व्यंकटेश लॉन के परिणयबंध सभागार में भाजपा की ओर से अमरावती व मोर्शी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया था, तो उसी दिन तुषार भारतीय का भाजपा में अधिकृत प्रवेश भी होना था. परंतु इससे ठीक एक दिन पहले तुषार भारतीय व भाजपा विधायक श्रीकांत भारतीय की माताजी का लंबी बीमारी पश्चात निधन हो गया और सम्मेलन वाले दिन ही भारतीय बंधुओं की माताजी का अंतिम संस्कार हुआ था. जिसके चलते उस समय तुषार भारतीय का भाजपा में प्रवेश नहीं हो पाया था.
उल्लेखनीय यह भी है कि, भले ही तुषार भारतीय इस समय अधिकृत तौर पर भाजपा में नहीं है, लेकिन इसके बावजूद विगत 15-16 दिनों के दौरान उनके निवासस्थान पर भाजपा के तमाम बडे नेताओं व राज्य के मंत्रियों सहित दर्जनों विधायकों ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए उनकी माताजी के निधन पर शोक जताया है और भारतीय परिवार के सदस्यों के प्रति सांत्वना भी व्यक्त की है. जिसके तहत अब तक राज्य के 7 से 8 मंत्री व 70 से अधिक विधायकों सहित मुंबई से वास्ता रखनेवाले कई बडे राजनीतिज्ञों द्वारा भारतीय परिवार के निवास पर भेंट दी जा चुकी है.
चूंकि, विगत 30 मई को तुषार भारतीय की माताजी का निधन हुआ था. ऐसे में अब भारतीय परिवार द्वारा अगले सवा माह तक धार्मिक रितिरिवाजों व परंपराओं के मुताबिक कोई नया काम नहीं किया जाएगा. जिसके चलते उम्मीद जताई जा रही है कि, संभवत: अब तुषार भारतीय का भाजपा में अधिकृत तौर पर प्रवेश 15 जुलाई के आसपास होगा. इस बारे में जानकारी व प्रतिक्रिया हेतु संपर्क किए जाने पर तुषार भारतीय का कहना रहा कि, वे कल भी भाजपा में थे और आज भी भाजपा में ही है. साथ ही उन्होंने सदस्यता पंजीयन अभियान के तहत भाजपा की ऑनलाइन प्राथमिक सदस्यता हासिल की है. जिसे पार्टी द्वारा भी खारिज नहीं किया गया है. चूंकि विधानसभा चुनाव के समय पार्टी द्वारा एक औपचारिकता के तहत उन्हें निष्कासीत किया गया था और चुनाव निपटते ही वह बात आई गई हो गई है. ऐसे में अब जल्द ही पार्टी में वापसी की औपचारिकता को भी पूरा किया जाएगा. जिसके बाद वे साईनगर प्रभाग से महानगर पालिका का पार्टी प्रत्याशी के तौर पर चुनाव भी लडेंगे.

* एक बार फिर भारतीय और भेंडे होंगे आमने-सामने
यदि तुषार भारतीय की एक बार फिर भाजपा में वापसी हो जाती है और उन्हें भाजपा द्वारा मनपा चुनाव में एक बार फिर साईनगर प्रभाग से अपना प्रत्याशी बनाया जाता है तो पिछली बार की तरह इस बार भी युवा स्वाभिमान के सचिन भेंडे और भाजपा के तुषार भारतीय आमने-सामने रहेंगे. इस भिडंत में कौन किस पर भारी पडता है, इसे लेकर अभी से ही अच्छी-खासी उत्सुकता देखी जा रही है.

Back to top button