उद्योगपतियों के बंधुआ जैसा नीति आयोग का व्यवहार

किसान नेता राजू शेट्टी का गंभीर आरोप

* जीएम उत्पादो के आयात पर आलोचना
मुंबई/दि.17 – किसान नेता राजू शेट्टी ने नीति आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, नीति आयोग द्वारा उद्योगपतियों के बंधुआ मजदूर की तरह व्यवहार किया जा रहा है. शेट्टी के मुताबिक एक ओर तो जीएम उत्पादन व संशोधन पर भारत सरकार ने बंदी लगा रखी है. वहीं दूसरी और नीति आयोग ने अमरीका में उत्पादित हुए जीएम उत्पादित सोयाबीन व मक्का तथा कृषि उत्पादित पदार्थों पर आयात कर कम करते हुए इन उत्पादों को आयात करने की सलाह दी है. इसके चलते देश के सोयाबीन, गेहूं, धान व मका उत्पादक किसानों पर संकट आ सकता है.
इस संदर्भ में सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट शेयर करते हुए राजू शेट्टी ने कहा कि, किसानों को बर्बाद कर 16 लाख करोड के कर्ज राईट ऑफ करनेवाले उद्योगपतियों के उत्पादों का निर्यात करने हेतु भारत का नीति आयोग काम कर रहा है, तथा नीति आयोग का व्यवहार उद्योगपतियों के बंधुआ मजदूर की तरह है.

Back to top button