सेवानिवृत्त बैेंक मैनेजर को लगाया 25.77 लाख रुपए का चुना
शेअर मार्केट में पैसे निवेश करने का दिया था प्रलोभन

* साइबर पुलिस ने किया मामला दर्ज
अमरावती/ दि.17- शेअर मार्केट में पैसे निवेश करने का प्रलोभन देकर अलग अलग लिंक वॉट्सअॅप पर भेजकर एक 70 वर्षीय सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर को 25 लाख 77 हजार रुपए से ठगा रहने का मामला प्रकाश में आया है. साइबर पुलिस ने ठगे गए सुभाष केशवराव ठाकरे की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
जानकारी के मुताबिक अमरावती शहर के शिवार्पण कॉलोनी निवासी सुभाष ठाकरे (70) यह सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर है और वे शेअर मार्केट में पैसा निवेश करते है. 25 अप्रैल 2025 को उनके मोबाइल नंबर 8669123472 पर मोबाइल नंबर 7995636320 पर से मैसेज आया कि आप शेअर बजार में निवेश करने के इच्छुक है क्या, साथ ही वॉटसअॅप पर लिंक भेजी गयी. पश्चात सुभाष ठाकरे वीआईपी 245 नामक ग्रुप से जुड गए. पश्चात शिकायतकर्ता को गुगल फॉर्म भरने कहा और एचएनडब्ल्यू फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ठाकरे को ग्रुप जॉइन करने के लिए फिर से एक लिंक भेजकर पासवर्ड और इनवीटेशन कोड भरकर फॉर्म पूर्ण करने कहा. केवायसी पूर्ण करने के बाद शेअर खरीदी करने के लिए अलग अलग खातों में समय समय पर पैसे भेजने कहा. इसके मुताबिक सुभाष ठाकरे ने अपने कैनरा बैंक खाते से अलग-अलग तारीख को कुल 25 लाख 77 हजार रुपए भेजे. पश्चात ठाकरे ने पोर्ट फोलियों से पैसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन पैसे विड्रॉल नहीं हुए. आरोपी ने सुभाष ठाकरे से पैसे विड्रॉल करने के लिए फिर से 43 लाख रुपए मांगे तब अपने साथ जालसाजी होने का उन्हें पता चला. तत्काल मामले की शिकायत सायबर पुलिस स्टेशन में की गई. पुलिस ने संबंधित मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ धारा 318 (4), 319 (2) और सुचना तकनीकी अधिनीयम 2000 की धारा 66 (क), 66 (ड) के तहत मामला दर्ज किया है.





