आज रात वणी पहुंचेंगे शव

जायस्वाल परिवार पर अंतिम संस्कार कल

यवतमाल/ दि. 17- रविवार को केदारनाथ के पास हेलीकॉप्टर हादसे में मृत वणी के रविनगर निवासी राजकुमार जायसवाल परिवार के तीन सदस्यों के पार्थिव आज रात वणी पहुंचेंगे. पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी और बताया कि उनका अंतिम संस्कार कल बुधवार 18 जून को किया जायेगा. हादसे में राजकुमार, उनकी पत्नी श्रध्दा और दो वर्ष की पुत्री की दर्दनाक मृत्यु से वणी अब तक शोकमग्न है.
इस बीच जायसवाल परिवार के अनेक रिश्तेदार और सदस्य यहां पहुंचे हैं. राजकुमार की चार बहनें, दोनों पुत्र आरव और विवान यहां अन्य सदस्यों के साथ उपस्थित हैं. परिजनों ने बताया कि श्रध्दा की बहन पूजा और उनके यजमान प्रवीण महाजन उत्तरखंड में हैं. वे सभी तीनों के पार्थिव लेकर दिल्ली और दिल्ली से नागपुर के लिए रवाना हो रहे हैं. मेडिकल जांच के बाद नागपुर पहुंचे शवों को शववाहिका से मंगलवार रात तक वणी लाया जा रहा है.

Back to top button