दस्तुर नगर परिसर का अतिक्रमण हटाया

तोडू दस्ते की कार्रवाई, 2 ट्रक सामग्री जब्त

अमरावती / दि.18-निगमायुक्त तथा अतिरिक्त आयुक्त व उपायुक्त (प्रशासन) के आदेशानुसार अमरावती मनपा जोन 3 अंतर्गत दस्तुर नगर क्षेत्र स्थित श्री गौरक्षण संस्था में मिली हुयी शिकायत पर उनके कंपाउंड के भीतर साथ ही संस्था के सामने और एमआईडीसी की ओर जा रहे मार्ग पर सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता, मांस विक्रेता साथ ही कई लोगों ने रेस्टोरेंट, ढाबे व बडी संख्या में दुकाने लगाकर अतिक्रमण करने से पुलिस आयुक्त कार्यालय, अमरावती द्बारा प्राप्त अतिरिक्त बंदोबस्त में उपरोक्त स्थानों का सभी अतिक्रमण गिराया गया है. अमरावती शहर परिसर में मनपा के खुले मैदान की जगह, नझुल की जगह पर साथ ही निजी जगह पर अनेक व्यवसाय करनेवाले सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता , मांस विक्रेता यह दिनभर व्यवसाय कर रात के समय में, उस स्थान पर संपूर्ण कचरा डाल देते है. कचरे से दुर्गंध फैलकर लोगों के स्वास्थ्य पर दुष्परिणाम हो रहा है. इस प्रकार से शहर में रोगों का प्रसार नहीं होने के संदर्भ में अमरावती शहर परिसर में बारिश के दिनों को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है.

Back to top button