एक्स-रे रूम से बुजुर्ग महिला के 10 हजार चोरी
सात दिनों में मरीज के रिश्तेदार का मोबाइल और महिला मरीज की पर्स गायब

* इर्विन अस्पताल बना चोरों का अड्डा, पुलिस बेफिक्र
* सुरक्षा गार्ड मोबाइल पर लूडो खेलने में व्यस्त
अमरावती/ दि.18– जिला सामान्य अस्पताल अब सिर्फ एक सरकारी अस्पताल नहीं, बल्कि चोरो, नशेडियों और तस्करों का अड्डा बन चुका है. हाल ही में यहां चोरी की घटनाओं में तेजी आई है, परंतु यहां की पुलिस चौकी में तैनात कर्मचारी बेफिक्र घुम रहे है. पिछले सात दिनों में अस्पताल से एक व्यक्ति का मोबाइल और एक महिला मरीज की पर्स चोरी होने की घटनाएं सामने आई है. वहीं सोमवार को एक्स-रे कराने आई एक बुजूर्ग महिला के पर्स से किसी ने 10 हजार रुपए की रकम चोरी कराने की घटना सामने आई है. महिला इलाज और जरूरी खरीदारी के लिए यह रकम लाई थी. घटना के समय वृध्दी महिला ने अपनी हैंडबैग एक्स रे करवाने में व्यस्त हुई, एक अज्ञात चोर ने पर्स से 10 हजार रुपए निकाल लिए और फरार हो गया. सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि ‘यह हमारा काम नहीं’, जो कि उनकी कार्यशैली पर सवाल खडे करता है. इर्विन अस्पताल के सुरक्षा गार्ड भी अपनी ड्यटी करने के बजाय मोबाइल पर लूडो खेलने में व्यस्त दिखाई देते है. ऐसे में सवाल उठता है कि मरीजों और उनके परिजनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी आखिर कौन उठाएगा?
जिला सामान्य अस्पताल (इर्विन) में रोजाना सैंकडो मरिज इलाज के लिए आते है. जिनमें कई मरिज भर्ती भी होते है. इस भीडभाड और अव्यवस्था का फायदा उठाकर चोरी की घटनाएं आम हो गई है. अस्पताल के आरएमओ ऑफीस में प्रतिदिन कोई न कोई चोरी की शिकायते लेकर आता है, लेकिन अधिकतर मामलों में पीडित के पास मोबाइल की पर्ची थी या बिल नहीं होता, जिससे पुलिस शिकायत लेने से इन्कार कर देती है.
पिछले हफ्ते मंगलवार की रात 11.30 बजे वॉर्ड क्रमांक 12 में भर्ती महिला के पति ज्ञानेश्वर नेटकर वार्ड के बाहर सोये थे. वहां से उनका मोबाइल चोरी हो गया. उसी रात एक और महिला मरीज की पर्स भी चोरी हो गई. ऐसी में सोमवार की दोपहर 12 बजे के करीब ग्रामीण क्षे. से आई बुजुर्ग महिला जो एक्स-रे निकाल रही थी, उस मिहला ने उपचार तथा अन्य खरीदारी के लिए वह 10 हजार रुपए लाई थी जिसे अज्ञात तत्वों ने उडा दिया. सिटी कोतवाली की टीम जांच कर रही है.





