पॉलिटिकल मर्डर से नागपुर में हडकंप

रेती चोरी के विवाद पर ग्रामपंचायत सदस्य की हत्या

* सरपंच विष्णु कोकड्डे और एक अन्य गिरफ्तार
खापरखेडा/दि.18 – रेती चोरी के लेकर उपजे विवाद के चलते रेती चोर ने ग्रामपंचायत सदस्य की मध्यरात्री को चाकू और पत्थर से वार कर हत्या कर दी. इस प्रकरण में हत्या करने वाले के साथ उसे उकसाने वाले जिला परिषद की पूर्वाध्यक्ष मुक्ता कोकड्डे के पति तथा पिपला के सरपंच विष्णु कोकड्डे को गिरफ्तार किया गया. यह घटना सावनेर तहसील में आने वोल खापरखेडा थाना क्षेत्र के पिपला (डाकबंगला)-वलनी मार्ग पर सोमवार 16 जून को मध्यरात्रि को घटित हुई.
मृतक ग्रामपंचायत सदस्य का नाम अतुल तुलसीराम पाटिल (32) है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में पिपला ग्राम निवासी सरपंच विष्णु कोकड्डे और हिमांशू दिलीप कुंभलकर का समावेश है. सरपंच विष्णु कोकड्डे यह पूर्व मंत्री सुनील केदार का नजदीकी माना जाता है और पदाधिकारी भी है. अतुल ग्रामपंचायत सदस्य पद पर निर्दलीय के रुप में निर्वाचित हुआ था. उसके खापरखेडा पुलिस स्टेशन के कर्मचारियों के साथ अच्छे संबंध थे. अतुल के पास ट्रैक्टर रहने से वह गांव से सटकर स्थित कन्हान नदी से रेती चोरी करता था. हिमांशू भी इसी व्यवसाय में लिप्त है. पुलिस उसे परेशान करती थी. अतुल ही पुलिस को जानकारी देता रहने का उसे संदेह था. इसी कारण पर से दोनों के बीच विवाद भी हुआ था. अतुल सोमवार 16 जून की मध्यरात्रि को मोटर साइकिल से नाबालिग दोस्त के साथ आ रहा था. तब हिमांशू अपनी दुपहिया से उसके पास पहुंचा. हिमांशू अतुल को साथ लेकर अतुल के कार वॉशिंग सेंटर की तरफ गया. बीच रास्ते में दोनों के बीच रेती चोरी को लेकर विवाद हुआ और हिमांशू ने अतुल पर पहले चाकू से और बाद में सिर पर पत्थर से वार किये. अतुल के दोस्त द्वारा चिखने पर हिमांशू भाग गया. अतुल के दोस्त ने पुलिस को सूचना दी और उसे सावनेर शहर के शासकीय अस्पताल ले गया. वहां प्राथमिक उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. इस प्रकरण में खापरखेडा पुलिस ने बीएनएस की धारा 103 (1), 49, 4 (25) के तहत मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया है.

* आरोपी 4 दिन के रिमांड पर
अतुल के शरीर पर चाकू के 37 वार किये गये थे. इस हमले में चाकू के दो टूकडे हो गये थे. पुलिस ने मंगलवार को सुबह हिमांशू को पिपला गांव से गिरफ्तार किया. उसने विष्णु कोकड्डे का नाम लिया, तब पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को पुलिस ने दोपहर में सावनेर न्यायालय में पेश कर चार दिन की पुलिस हिरासत में लिया है.
* सरपंच विष्णु ने उकसाया
आरोपी हिमांशू यह सरपंच विष्णु कोकड्डे के लगातार संपर्क में था. विष्णु को अतुल और हिमांशू का व्यवसाय और उनमें विवाद की जानकारी थी. अतुल का हमेशा के लिए काटा निकालने बाबत विष्णु ने हिमांशू को उकसाया था. घटना के बाद पुलिस और न्यायालयीन कार्रवाई में सहायता करने का आश्वासन भी दिया था. हिमांशू ने अतुल की हत्या की योजना तैयार की थी, ऐसी जानकारी पुलिस जांच में सामने आयी है.

Back to top button