मनपा प्रभाग रचना, आरक्षण का अधिकार संभागीय आयुक्त को
चुनाव आयोग ने जांरी किए आदेश

* तैयारीयों में जुटा प्रशासन
अमरावती/दि.18 : मनपा चुनाव की प्रभाग रचना व आरक्षण सहित चुनाव प्रकिया का अधिकार राज्य चुनाव आयोग ने संभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल कों सौंपा है. महानगर में चुनावी बिगुल बजते ही चुनाव विभाग सहित प्रशासन तैयारीयों में जुटा है. प्रशासकीय प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. प्रभाग रचाना को लेकर आदेश जारी किए गए है.
मनपा चुनाव साल 2017 के अनुसार ही करवाए जाएगें प्रभाग रचना व आरक्षण कों लेकर जांच कि जा रही है. प्रत्यक्ष रूप में प्रभाग की सीमा की जांच करने के लिए मनपा आयुक्त की अध्यक्षता में 8 सदस्यीय समिती का गठन किया गया है. संपुर्ण चुनाव प्रक्रिया के लिए राज्य चुनाव आयोग की ओर से स्थानीय वरिष्ठ अधिकारीयों को आधिकार दिए गए है. जिसके अनुसार संभागीय आयुक्त,चुनाव आयुक्त प्रतिनिधि रहेंगे उनके मार्गदर्शन में मनपा का चुनाव होगां.





