कुख्यात ने किया महिला के घर हमला

ईट और पत्थरों से तोडे वाहन

* हाथ में तलवार लेकर धमकियां
अमरावती/ दि.18– नागपुरी गेट थाना अंतर्गत यास्मिन नगर पानी की टाकी के पास कुख्यात आरोपी ने गैर कानूनी रूप से लोग जमा कर महिला के मकान पर धावा बोला. हाथों में तलवार लेकर धमकियां दी और ईट तथा पत्थरों से जख्मी किया. उसी प्रकार वाहनों का भी नुकसान किया. यह घटना 17 जून की आधी रात के बाद होने की जानकारी पुलिस ने दी.
पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी नोमान खान, जीशान खान और अरशद व 8-10 लोगों के विरूध्द अपराध दर्ज किया है. महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि उपरोक्त आरोपी नोमान, जीशान, अर्शद ने 17 जून की आधी रात के बाद उन्हें और उनके रिश्तेदारों को गालिया बकते हुए हाथ में तलवार लेकर मारने की धमकी दी. उन पर पत्थर और ईंटें फेंककर जख्मी किया. वाहन का भी कांच तोडकर नुकसान किया. पुलिस ने 37 साल की महिला की शिकायत पर भादवी धारा 380, 141, 149, 146, 147, 452, 440,336, 506, 504 के तहत अपराध दर्ज किया है. घुर के देखने के मामले में घर पर हमला किए जाने की जानकारी मिल रही है. यह वाकया सीसीटीवी में दर्ज हुआ है. इस आधार पर आरोपीयों की सरगर्मी से तलाश की जा रही हैं.

Back to top button