टैक्स माफ करने के लिए रिश्वत लेने वाला ग्रामसेवक रंगेहाथ पकडा गया

एसीबी के दल की अचलपुर में कार्रवाई

अमरावती/दि.18 – मंगलकार्यालय का बकाया टैक्स माफ करने के लिए 30 हजार रुपए की रिश्वत लेने वाले ग्रामसेवक को एसीबी के दल ने रंगेहाथ पकड लिया. अचलपुर के एक मंगलकार्यालय के सामने मंगलवार 17 जून की शाम यह कार्रवाई की गई. रिश्वत लेते पकडे गये ग्रामसेवक का नाम परतवाडा निवासी अर्जुन शिवशंकरराव पवार (44) है.
जानकारी के मुताबिक अर्जुन पवार अचलपुर तहसील के वडनेर भुजंग ग्रामपंचायत का ग्रामसेवक है. शिकायतकर्ता का वडनेर भुजंग में मंगलकार्यालय है. उसका बकाया टैक्स भरने के लिए शिकायतकर्ता को राष्ट्रीय लोक अदालत की नोटिस मिली थी. इस करण शिकायतकर्ता और उसका भाई संबंधित कोर्ट में उपस्थित थे. लेकिन अर्जुन पवार उपस्थित न रहने से बकाया टैक्स भरा नहीं गया. पश्चात शिकायतकर्ता को यह पैसे भरने थे. इस कारण वे ग्रामसेवक अर्जुन पवार से मिले. पवार ने उन्हें कहा कि, 6 साल का ग्रामपंचायत टैक्स बकाया है. लेकिन केवल दो साल का टैक्स अदा किया जाये. 4 साल के 80 हजार रुपए बकाया वह माफ कर देगा. बदले में ग्रामसेवक पवार ने 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. तब शिकायतकर्ता ने 16 जून को एसीबी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज की. रिश्वत की यह रकम मंगलवार 17 जून को देना तय हुआ था. इसके मुताबिक एसीबी के दल ने अचलपुर में जाल बिछाकर अर्जुन पवार को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड लिया. यह कार्रवाई एसीबी के निरीक्षक स्वप्निल निराले के दल ने की.

Back to top button