‘मूल निवासी का नारा है भारत देश हमारा है’

जंगलों से बेदखल करने के विरोध में मार्च

* आदिवासियों का कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन
अमरावती/ दि.18 राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद और राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ ने मेलघाट बाघ परियोजना से विस्थापित किए गए आदिवासियों के समर्थन में चरणबध्द आंदोलन प्रारंभ किया. जय जोहार, जय उलगुलान, जय मुठवा, जय आदिवासी, जय मूलनिवासी का घोष करते हुए आज सैंकडों आदिवासियों ने कलेक्ट्रेट पर विशाल रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने संपूर्ण परिसर को नारों से गुंजायमान कर दिया था.
उन्होंने आरोप किया कि वर्तमान में पुरे देशभर में आदिवासियों के उपर बडे पहेमाने पर अन्य एवं अत्याचार हो रहा है और दीनभदिन बढ रहा है. आदिवासियों को अपने ही जल, जंगल, जमीन से बेदखल किया जा रहा है और आदीवासियों कि कला सभ्यता, संस्कृती, रिती- रीवाज, बोली भाषा को खत्म किया जा रहा है.
मेलघाट से आदिवासियों को उनके अधिकारों से बेदखल किया जा रहा है. विस्थापित करने का षडयंत्र का पर्दाफाश परिषद और संघ करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि 2011-12 से मेलघाट बाघ प्रकल्प के नाम पर और पुनर्वास के नाम पर षडयंत्र कर यहां से विस्थापन किया गया. उनके मौलिक अधिकारों का हनन किया गया. आदिवासियों पर बडे प्रमाण में अन्याय अत्याचार किया गया.

Back to top button